राजनीति: विदेश मंत्री के बयान पर कांग्रेस की आपत्ति बेतुकी बाबूलाल मरांडी

रांची, 23 मई (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई और इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर कांग्रेस की ओर से किए गए सवालों को बेतुका करार दिया है।
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की परंपरा रही है कि हम पीठ के पीछे नहीं, हमेशा सामने से वार करते हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मरांडी ने कहा कि हमने पाकिस्तान को बार-बार बता दिया था कि अगर वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया तो हम घर में घुसकर मारेंगे और हमने ऐसा ही किया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए वार के संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर के वक्तव्य में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। कांग्रेस बिल्कुल बेतुकी बात कर रही है।
भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मरांडी ने कहा कि दुश्मन पर हम पीठ के पीछे हमला नहीं करते। त्रेता युग में भगवान राम ने रावण को युद्ध में जाने के पहले और युद्ध के मैदान में जाने के बाद भी उसे उसके कुकर्मों को लेकर सचेत किया था। भगवान राम ने प्रयास किया था कि युद्ध न करना पड़े, लेकिन अंततः उन्होंने रावण का वध किया तो इसके पहले उसे चेतावनी भी दी थी। महाभारत के युद्ध में भी ऐसी ही परिस्थितियां आई थीं। आज भी पाकिस्तान के खिलाफ हमारी कार्रवाई ऐसी ही है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस की ओर से की गई आपत्ति पर सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि 1991 में उनकी पार्टी की समर्थित सरकार ने यह समझौता किया था कि किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से साझा करेंगे।
उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि यह आपकी बनाई हुई सरकार के समय का समझौता है। क्या यह समझौता देशद्रोह है? विदेश मंत्री एस जयशंकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपको शोभा देती है?
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2025 4:33 PM IST