IPL 2025: गलतफहमी का शिकार हुए रजत पाटीदार, रन लेने के चक्कर में हुए आउट, नतीजन RCB को झेलनी पड़ी करारी हार

- गलतफहमी का शिकार हुए रजत पाटीदार, रन लेने के चक्कर में हुए आउट
- SRH ने RCB को 42 रनों से दी मात
- लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेला गया था मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थे। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए इस मैच में सनराइजर्स ने 42 रनों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दिया। इस मुकबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हर के पीछे एक खिलाड़ी की बड़ी गलती रही।
दरअसल, जब सनराइजर्स के दिए 232 रनों के बड़े टारगेट का पीछा कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जब सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी एक बड़ी गलती के कारण आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का विकेट गिर गया। बता दें, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार सीएसके के खिलाफ चोट लगने के बाद इस मैच में पहली बार खेल रहे थे। लेकिन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की एक गलती की वजह से पाटीदार का विकेट गिर गया।
इस मैच में कप्तान रजत पाटीदार का विकेट गिरना टीम की हार की बड़ी वजह रही। ऐसा इसलिए क्योंकि टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में पाटीदार शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। फिल सॉल्ट और विराट कोहली द्वारा अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वह टीम को जीत दिला सकते थे लेकिन सस्ते में वह आउट हो गए। नतीजन आरसीबी को सनराइजर्स के खिलाफ 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स के दिए 232 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की ओर से क्रीज पर जितेश और पाटीदार खड़े थे। इस दौरान सब कुछ आरसीबी के नियंत्रण में था लेकिन एकाग्रता में एक चूक के कारण पाटीदार का विकेट गिर गया। यह घटना आरसीबी की पारी के 16वें ओवर में हुई जब ईशान मलिंगा ने यॉर्कर फेंकी और पाटीदार ने इसे शॉर्ट कवर पर खेला।
इस दौरान पाटीदार ने एक रन के लिए कॉल किया, लेकिन दोनों बल्लेबाजों के बीच थोड़ी गलतफहमी हो गई। जिसके बाद गेंदबाज ईशान मलिंगा गेंद की तरफ तेजी से भागे और उसे नॉनस्ट्राइकर छोर की तरफ फेंका और पाटीदार को रन आउट कर दिया। विकेट गिरने के बाद पाटीदार अपने साथी से काफी निराश दिखाई दिए। पाटीदार के विकेट गिरने के बाद टीम के बाकी बचे बल्लेबाज भी जल्दी ही आउट हो गए।
Created On :   24 May 2025 2:08 AM IST