राजनीति: हरियाणा में कांग्रेस ने सपा को किया खारिज तो तिलमिलाए अखिलेश के नेता, कहा- ये लोग राजनीति कर रहे हैं

हरियाणा में कांग्रेस ने सपा को किया खारिज तो तिलमिलाए अखिलेश के नेता, कहा- ये लोग राजनीति कर रहे हैं
समाजवादी पार्टी अपनी परिधि को विस्तारित करने की दिशा में अब हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। सपा ने कांग्रेस से पांच सीटों की भी मांग की है, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ सीटों का बंटवार करने के मूड में नहीं है।

लखनऊ, 24 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी अपनी परिधि को विस्तारित करने की दिशा में अब हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। सपा ने कांग्रेस से पांच सीटों की भी मांग की है, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ सीटों का बंटवार करने के मूड में नहीं है।

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मोहन यादव ने आईएएनएस से विस्तारपूर्वक बातचीत की। उन्होंने कहा, “यह सारी बातें सपा-कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा, लेकिन अगर मैं पूर्व के चुनाव की बात करूं, तो आप सभी लोगों ने देखा था कि किस तरह से इसी तरह के बयान मध्य प्रदेश से आए थे। वहीं, स्थानीय नेताओं द्वारा दिए गए बयान को कांग्रेस ने आत्मसात भी कर लिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, इसलिए मैं सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि वो किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले थोड़ा चिंतन-मंथन करें। इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचे।”

सपा नेता ने आगे कहा, “बात अगर हरियाणा के राजनीतिक समीकरण की करें, तो वहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां समाजवादी पार्टी के लोग बड़ी संख्या में हैं। उनके पास समाजवादी पार्टी का कोई आधार नहीं है, इसलिए वे बीजेपी के खेमे में शामिल हो जाते हैं, लेकिन अब हमने इस समीकरण को बदलने का फैसला किया है। उधर, इंडी गठबंधन बनने के बाद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन के बाद लोगों के मन में यह विश्वास जगा है कि किसी भी चुनाव में बीजेपी को पराजित किया जा सकता है। अब बीजेपी को पराजित करना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है, लेकिन पहले ऐसा लगता था।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को यह तय करना होगा कि वो किस तरीके से लाभ लेना चाहते हैं। राजनीति में अति आत्मविश्वास हमेशा से ही सभी राजनीतिक दलों को क्षति पहुंचाती आई है। ऐसे में मुझे लगता है कि कांग्रेस को इससे बचना चाहिए। मैं फिर से इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी इंडी अलायंस को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहती है। बीजेपी को हराते हुए दिखाना चाहती है।”

हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से पांच सीटों की मांग की है, लेकिन कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अभी तक सपा की ओर से किसी भी प्रकार की सीटों की मांग नहीं की गई है। इस पर जब सपा प्रवक्ता से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो भी नेता ऐसा कह रहे हैं, वो लोग अपनी राजनीति कर रहे हैं, जिसे मैं किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकता हूं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2024 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story