सिनेमा: सामंथा रुथ प्रभु मानती हैं 'करियर में आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना बेहद जरूरी'

सामंथा रुथ प्रभु मानती हैं करियर में आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना बेहद जरूरी
सामंथा रुथ प्रभु अपकमिंग फिल्म 'शुभम' को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस त्रिलाला मूविंग पिक्चर के बैनर तले तैयार हुई है, इसे उन्होंने 2023 में लॉन्च किया था। बहु प्रतिक्षित फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा- करियर में आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना कितना जरूरी है। दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल बिताने के बाद अब डर की जगह जुनून और मकसद ने ले ली है।

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। सामंथा रुथ प्रभु अपकमिंग फिल्म 'शुभम' को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस त्रिलाला मूविंग पिक्चर के बैनर तले तैयार हुई है, इसे उन्होंने 2023 में लॉन्च किया था। बहु प्रतिक्षित फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा- करियर में आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना कितना जरूरी है। दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल बिताने के बाद अब डर की जगह जुनून और मकसद ने ले ली है।

उनसे सवाल किया गया, "फिल्म 'शुभम' बनाते समय, जो उन्होंने डर या शंकाएं महसूस की, उनसे कैसे निपटीं?" तो कहा, "बिना रिस्क लिए कामयाबी या बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी रिस्क लेने में कतराई हूं। ज्यादातर मामलों में, जब मैंने रिस्क लिया है, तो उसका अच्छा नतीजा ही मिला है। 15 साल तक एक्टिंग करियर में मैंने जो कुछ भी सीखा है, उससे मुझे अब इतना तो समझ आ गया है कि मुझे किस तरह की कहानियों पर काम करना है।

अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। हम केवल वही काम करना चाहते हैं जो दिल और दिमाग दोनों से किया गया हो। हम ऐसा काम नहीं करेंगे, जो बस ‘ठीक-ठाक’ या अधूरा लगे।"

जब सामंथा से पूछा गया कि एक एक्टर होने की तुलना में प्रोड्यूसर बनने का अनुभव कितना अलग है, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक्टिंग फिल्म बनाने की प्रक्रिया का सिर्फ एक हिस्सा है। जब आप प्रोड्यूसर बनते हैं, तो फिल्म निर्माण के हर पहलू के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जैसे कि स्क्रिप्ट, बजट, टीमवर्क, शूटिंग की प्लानिंग। इसमें हर पहलू के बारे में सीखने के लिए बहुत कुछ है।"

सामंथा ने आगे कहा, "फिल्म निर्माण में शामिल होना शानदार है। सिर्फ एक्टिंग करने से जो अनुभव और सीख मिलती है, उसके मुकाबले प्रोड्यूसर बनने से मुझे कहीं ज्यादा सीखने को मिला है। मैंने फिल्म के हर पहलू को करीब से देखा और समझा है।"

एक्ट्रेस ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है और सीखने के लिए अभी काफी कुछ है।

फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है।

-आईएएनएस

पीके/केआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story