IPL 2025: लगातार दूसरे साल प्लेऑफ से बाहर हुई CSK, पंजाब किंग्स ने चार विकेट से जीता मैच, अय्यर और चहल रहे जीत के हीरो

- प्लेऑफ से बाहर हुई CSK
- पंजाब किंग्स ने चार विकेट से जीता मैच
- अय्यर और चहल रहे जीत के हीरो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ चेन्नई आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब की ओर से जीत के हीरो स्पिनर युजवेंद्र चहल और कप्तान श्रेयस अय्यर रहे। चहल ने पहली पारी के दौरान चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया। इसके बाद अय्यर ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके चलते चेन्नई आईपीएल 2025 की प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हो गई।
पंजाब ने चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीता। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बैटिंग करना पड़ा। इसके बाद चेन्नई की ओर से सैम कर्रन की 88 रनों की पारी खेली। जिसके चलते चेन्नई 190 रन बना पाई। इसके बाद पंजाब किंग्स ने अंतिम ओवर में इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में 72 रन ठोक दिए। इसके अलावा ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने भी पंजाब की ओर से अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि, लगातार दूसरी बार चेन्नई की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
अय्यर ने खेली कप्तानी पारी
दूसरी पारी में रन चेज करने आई पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। 5वें ओवर में 44 रनों के निजी स्कोर पर पंजाब को पहला विकेट प्रियांश आर्य के रूप में मिला। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच अच्छी पार्टनरशिप देखने को मिली। प्रभसिमरन सिंह 36 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में 72 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अय्यर अपनी टीम को जीत की राह पर पहुंचाकर आउट हुए। इसके बाद मार्को यानसेन ने विनिंग चौका लगाया।
पहली पारी में चेन्नई का हाल बेहाल किया चहल ने
पहली पारी में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत एक ओवर में चार विकेट लेकर चेन्नई को 190 रनों रोक दिया। चेन्नई की ओर से खलील अहमद और मथीषा पथिराना को दो-दो विकेट मिले। चेन्नई के लिए सैम करन ने 88 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रनों की पारी खेली।
Created On :   1 May 2025 12:30 AM IST