राजनीति: सरकारी स्कूल में विशेष धर्म के त्योहार पर छात्राओं के बुर्का पहनने पर बवाल
चंडीगढ़, 13 सितंबर (आईएएनएस)। सोनीपत के गांव बडोली में ग्रामीणों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूल के बाहर जमकर बवाल काटा।
दरअसल, एक धर्म विशेष के त्योहार पर स्कूल प्रबंधन ने कई छात्राओं को बुर्का पहना कर त्यौहार मनाया। जब इससे संबधित तस्वीरें वायरल हुईं, तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ता स्कूल के बाहर पहुंचे और स्टाफ के तबादले की मांग की। ऐसा करने वाली प्रिंसिपल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
वायरल तस्वीरों में ग्रामीण और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बवाल काट रहे हैं। मामले की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मनीष राई और मंजीत दहिया ने आरोप लगाया कि बेटियों को जिहाद की तरफ धकेलने का काम किया जा रहा है। मामले में प्रिंसिपल को बर्खास्त कर पूरे स्टाफ का तबादला किया जाए।
इस बवाल पर स्कूल प्रिंसिपल प्रवीण गुलिया ने ग्रामीणों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच आकर माफी मांगी और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम न करने की बात कही। वहीं, खंड जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो हम माफी मांगते हैं। ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाएगी और सरकार के समक्ष भी ये प्रस्ताव भेजा जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2024 9:02 PM IST