दुर्घटना: पटना गंगा में नाव पलटी, छह लापता
पटना, 16 जून (आईएएनएस)। पटना के बाहरी इलाके में रविवार को एक नाव पलट गई। नाव में सवार छह लोग लापता हैं।
बाढ़ के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) शुभम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक ही परिवार के 17 सदस्य गंगा नदी पार करने के लिए नाव पर सवार हुए थे।
कुमार ने बताया, "नाव नदी के बीच में पलट गई। स्थानीय नाविकों ने 11 लोगों को बचा लिया, लेकिन छह लोग अब भी लापता हैं। यह दुर्घटना बाढ़ के उमानाथ घाट पर हुई।"
उन्होंने बताया कि पीड़ित नालंदा जिले के मालती गांव के एक ही परिवार के सदस्य हैं।
जिला प्रशासन ने घटना की जानकारी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को दे दी है। लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान जारी है।
गंगा दशहरा के अवसर पर दूर-दराज के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र स्नान करने आए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई श्रद्धालु स्नान के लिए नावों से नदी की दूसरी ओर गए थे। उन्हीं में से एक नाव नदी के बीच में पलट गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jun 2024 2:44 PM IST