दक्षिण कोरिया पूर्व फर्स्ट लेडी भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही स्पेशल काउंसिल टीम में 2 पूर्व जज शामिल
सोल, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। साउथ कोरिया की पूर्व फर्स्ट लेडी किम केओन ही के भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही स्पेशल काउंसिल टीम में दो पूर्व सीनियर जज शामिल हो गए हैं। टीम ने रविवार को बताया कि कानून में बदलाव के बाद स्टाफ बढ़ाने की इजाजत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।
योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार पार्क नो-सू और किम क्यूंग-हो को पिछले हफ्ते स्पेशल काउंसल मिन जून-की की टीम ने शॉर्टलिस्ट किया था, और उनकी नियुक्ति को राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने मंजूरी दी थी।
टीम ने आगे कहा कि दो असिस्टेंट स्पेशल काउंसल, जिनमें अभियोजक हान मून-ह्योक भी शामिल हैं, जो किम पर स्टॉक में हेराफेरी के आरोपों की जांच कर रहे थे, वे प्रॉसिक्यूशन ऑफिस में अपने पद पर लौट आएंगे।
टीम ने हान को बदलने का कोई कारण नहीं बताया, बस इतना कहा कि उन्होंने कुछ ऐसे तथ्य सामने रखे जिनसे उन्हें लगा कि वो अब इस पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
22 अक्टूबर को, स्पेशल काउंसल मिन जूंग-की की टीम ने कहा कि उसने 2022 में यूनिफिकेशन चर्च द्वारा पूर्व फर्स्ट लेडी किम केओन हीन को चर्च के मुद्दों पर पॉलिसी फेवर (अपने पक्ष में नीति बनाने) के बदले में दिए गए लग्जरी गिफ्ट्स को जब्त कर लिया है।
किम पर रिश्वत के आरोपों में शामिल तांत्रिक जियोन सियोंग-बे ने, असिस्टेंट स्पेशल काउंसल पार्क संग-जिन के अनुसार, मंगलवार दोपहर को अपने वकील के जरिए मिन की टीम को 62.2 मिलियन वॉन (43,500 यूएसडी) की मार्केट वैल्यू वाला एक ग्रैफ नेकलेस, और एक जोड़ी शनैल जूते और तीन शनैल बैग, जो फर्स्ट लेडी को मिले थे और फिर उन्होंने बदल दिए थे, स्वेच्छा से सौंप दिए।
पार्क ने कहा कि टीम द्वारा तुरंत जब्त किए गए ये लग्जरी गिफ्ट्स, उन कीमती चीजों से मिलते-जुलते हैं जो पूर्व यूनिफिकेशन चर्च अधिकारी (जिनका सरनेम यून है) ने अप्रैल और जुलाई 2022 के बीच जियोन के जरिए दिए थे। उन्होंने किम को चर्च के पेंडिंग मुद्दों पर अपने हक में नीति बदलने के लिए ये घूस दिया था।
पार्क ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हम संबंधित कोर्ट ट्रायल में जब्त की गई चीजों की डिलीवरी, वापसी और स्टोरेज से जुड़े हालात साफ करेंगे और अतिरिक्त गवाहों से पूछताछ करेंगे।"
स्पेशल काउंसल टीम अपनी जांच की शुरुआत से ही ग्रैफ नेकलेस और शनैल बैग्स का पता लगा रही थी, लेकिन उसे इन चीजों को किम से जोड़ने वाला कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। टीम की किम के घर और ऑफिस पर रेड के दौरान भी ये चीजें नहीं मिलीं।
जियोन ने पहले दावा किया था कि नेकलेस और बैग मिलते ही उनसे खो गए थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने कोर्ट में अपनी पिछली गवाही बदल दी और कथित तौर पर कहा कि इन लग्जरी गिफ्ट्स को आखिर में पाने वाली किम थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Oct 2025 3:40 PM IST











