अपराध: भोपाल में मासूम से दुष्कर्म के मामले में हॉस्टल संचालक गिरफ्तार, हिरासत में सब इंस्पेक्टर
भोपाल, 14 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल के छात्रावास में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी स्कूल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश करने वाला सब इंस्पेक्टर भी पुलिस हिरासत में है।
दरअसल, राजधानी के मिसरोद थाना क्षेत्र में निजी स्कूल के छात्रावास में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात हुई थी। इस मामले में 30 अप्रैल को एफआईआर हुई थी। पुलिस ने हॉस्टल की महिला वार्डन समेत अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की और उसके बाद मामले में बनी एसआईटी की जांच पर भी सवाल उठे थे। बच्ची का तीन बार मेडिकल परीक्षण करवाया गया, मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। आगे चलकर यह मामला बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीडब्ल्यूसी) तक पहुंचा और उसने बच्ची के बयान लिए और उसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई।
आखिरकार पुलिस ने स्कूल संचालक मनिराज को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले को रफा-दफा करने में थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत ने पूरा जोर लगाया।
पीड़ित बच्ची की मां ने भी सब इंस्पेक्टर की भूमिका को लेकर शिकायत की और पुलिस ने मामला भी दर्ज किया। आखिरकार सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह राजपूत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 May 2024 7:03 PM IST