राष्ट्रीय: पुडुचेरी में ट्रेड यूनियनों के एक दिवसीय 'बंद' का असर, जन-जीवन प्रभावित

पुडुचेरी, 9 जुलाई (आईएएनएस)। पुडुचेरी में 9 जुलाई को सुबह से ही विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने एक दिवसीय बंद का आयोजन कर रखा है। यह बंद नए श्रम कानूनों की वापसी और युवाओं को रोजगार देने जैसी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया है। बंद की वजह से पूरा शहर ठप है।
विभिन्न ट्रेड यूनियनों के कर्मचारी केंद्र सरकार पर कर्मचारी विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए बंद के समर्थन में खड़े हैं। इस बंद की वजह से जनजीवन प्रभावित है और पूरा शहर ठप है।
बंद का नेतृत्व एआईटीयूसी, सीआईटीयू, टीओएमयूएसए, आईएनटीयूसी जैसी प्रमुख ट्रेड यूनियन कर रही हैं। यूनियनों की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए श्रम कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए।
इसके साथ ही मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये तय किया जाए, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए, और पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाए।
यह बंद बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान 21 मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। इस बंद को भारतीय गठबंधन दलों का भी समर्थन मिला है। इसी के चलते शहर के छह स्थानों पर धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
बंद का व्यापक असर शहर की परिवहन व्यवस्था पर पड़ा है। आज ऑटो, टेम्पो और निजी बसें पूरी तरह से सड़कों से नदारद रहीं। केवल कुछ सरकारी बसें ही पुलिस सुरक्षा के साथ चलाई जा रही हैं। व्यापारिक गतिविधियों पर भी बंद का सीधा असर देखने को मिला।
पुडुचेरी के प्रमुख बाजार क्षेत्रों जैसे गूबर अंगाड़ी, नेहरू रोड, अन्ना सलाई और कामराज सलाई में सभी दुकानें बंद रहीं। इसके अलावा, कुछ निजी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। शहर के सिनेमा हॉल में दिन के समय की फिल्में भी रद्द कर दी गई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2025 10:46 AM IST