अपराध: झारखंड शादी से दो दिन पहले पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

गुमला, 9 मई (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 22 वर्षीय सूरज उरांव का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूरज देवाकी गांव का रहने वाला था और 11 मई को उसकी शादी होने वाली थी।
कुछ लोगों ने शुक्रवार सुबह पेड़ पर शव लटकता देखा। इसकी खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों का कहना है कि सूरज अपनी शादी को लेकर बेहद खुश था। वह खुदकुशी नहीं कर सकता। उन्होंने किसी से उसकी रंजिश की बात से भी इनकार किया है।
सूचना मिलने के बाद घाघरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि सूरज की शादी का कार्ड बंट चुका था और घर पर 11 मई को जाने वाली बारात की तैयारियां चल रही थीं। घर में कई मेहमानों का आगमन हो चुका था। परिजनों के मुताबिक, 7 मई को उसने कोर्ट-पैंट, जूता सहित अन्य सामान की खरीदारी की थी। सूरज के पिता कृष्णा उरांव ने बताया कि जिस लड़की से उसकी शादी होनी थी, वह उससे फोन पर बातचीत भी करता था। फिर ऐसी क्या वजह थी कि उसने आत्महत्या कर ली?
गुमला जिले में इसी तरह की एक अन्य घटना गुरुवार को हुई थी। पालकोट थाना क्षेत्र के फुलेराटोली निवासी 21 वर्षीय रोहित नायक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस के अनुसार, रोहित की आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है।
वह पड़ोस के गांव की एक युवती से प्यार करता था। उसने लड़की को फोन कर कहा था कि अगर वह उसके साथ शादी नहीं करेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा। इसके कुछ ही देर बाद उसने घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने उसका शव शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2025 6:41 PM IST