आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: जहरीली शराब से 21 मौतों पर सीएम मान की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण, मामले की हो सीबीआई जांच तरुण चुग

जहरीली शराब से 21 मौतों पर सीएम मान की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण, मामले की हो सीबीआई जांच  तरुण चुग
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब में जहरीली शराब के कारण हुई 21 मौतों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की चुप्पी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें पंजाबियों की जान से ज्यादा अरविंद केजरीवाल प्रिय हैं।

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब में जहरीली शराब के कारण हुई 21 मौतों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की चुप्पी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें पंजाबियों की जान से ज्यादा अरविंद केजरीवाल प्रिय हैं।

उन्होंने जहरीली शराब कांड की सीबीआई जांच करवाने की भी मांग की है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देने की भी मांग की।

चुग ने पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब से हुई 21 मौतों पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरपाल चीमा तथा आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं को पंजाबियों की जान की कोई चिंता है। आम आदमी पार्टी के ये नेता भ्रष्टाचार के किंगपिन अरविंद केजरीवाल की हिमायत करने और दिल्ली की सडकों पर प्रदर्शन करने में व्यस्त हैं। पंजाब में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और वित्त एवं एक्साइज मंत्री हरपाल सिंह चीमा के निर्वाचन क्षेत्रों वाले संगरूर जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक जहरीली शराब से होने वाली मौतों का आंकड़ा 21 पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद और चिंताजनक है और दुःख की इस घड़ी में भाजपा उनके साथ खड़ी है।

चुग ने कहा कि भगवंत मान तथा उनकी सरकार के नेताओं के पास दिल्ली आने का समय है, लेकिन अपने क्षेत्र के पीड़ित लोगों से मिलने का समय नहीं है। मान या चीमा ने अभी तक पीड़ित परिवारों के लिए किसी भी तरह की राहत की घोषणा नहीं की है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

भाजपा महासचिव ने आप सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यह घटना पंजाब सरकार के अवैध नशे के खिलाफ किए बड़े-बड़े दावों तथा वादों की पोल खोलती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 March 2024 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story