रक्षा: वेस्ट बैंक में झड़प में फिलिस्तीनी उग्रवादी ढेर, 7 इजरायली घायल
यरूशलेम, 23 मार्च (आईएएनएस)। वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी उग्रवादी ने इजरायली वाहन पर फायरिंग की। इसके बाद इजरायली सेना ने हेलीकॉप्टर स्ट्राइक में फिलिस्तीनी उग्रवादी को ढेर कर दिया। यह ऑपरेशन करीब एक घंटे चला।
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा, ''फिलिस्तीनी उग्रवादी ने शुक्रवार सुबह डोलेव यहूदी बस्ती के पास एक मिनीबस पर फायरिंग की। जिसके बाद इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनी हमलावर का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उग्रवादी की फायरिंग में कई इजरायली घायल हो गए।''
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आईडीएफ के हवाले से कहा, ''सेना ने इस दौरान एक हेलीकॉप्टर से हमला किया।''
फिलिस्तीनी मीडिया ने झड़प के दौरान इजरायली हेलीकॉप्टर के हमले के फुटेज प्रसारित किए हैं।
इजरायली मीडिया ने कहा, ''झड़प के दौरान फ़िलिस्तीनी उग्रवादी मारा गया। हालांकि, उग्रवादी के हमले में कम से कम सात इजरायली घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।''
पिछले हफ्ते रमजान की शुरुआत के बाद से यरूशलेम और वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं।
गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए युद्ध के कारण इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच तनाव बढ़ रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 March 2024 8:22 AM IST