बॉलीवुड: मालविका मोहनन को जन्मदिन का तोहफा, मेकर्स ने रिलीज किया 'द राजासाब' से उनका फर्स्ट लुक

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। मालविका मोहनन के जन्मदिन के अवसर पर उनकी आने वाली फिल्म 'द राजासाब' से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। फिल्म निर्माताओं ने फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी किया है।
इंस्टाग्राम पर निर्माताओं ने उनके कैरेक्टर का पहला लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "द राजासाब की टीम हमारी खूबसूरत दीवा मालविका मोहनन को जन्मदिन की बधाई देती है। वो अपनी परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्ध करने को तैयार हैं।"
लेटेस्ट पोस्टर में मालविका मोहनन सफेद साड़ी पहने बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इसमें पुराना लैंप, सफेद कबूतर भी दिखाई दे रहे हैं।
'द राजासाब' में साउथ इंडियन स्टार प्रभास, संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसके डायरेक्टर मारुति हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को पूरे भारत में रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
आईएएनएस के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में इसके मेकर्स ने बताया था कि फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है, जिसकी 95 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो गई है। सिर्फ 3 गाने और कुछ शूटिंग बाकी है। इसके निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने कहा, "हमारे पास अभी 3 गाने शूट करने बाकी हैं। इसके अलावा, कुछ छोटे-मोटे पैचवर्क बाकी हैं, जिन्हें पूरा करना होगा। इसके अलावा शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।"
उन्होंने बताया कि इसमें शानदार वीएफएक्स होंगे। इसमें कई सुपरनैचुरल किरदार भी दिखाई देंगे। इस बीच जब मालविका मोहनन के बर्थडे पर उन्हें एक और सरप्राइज मिला।
मलयालम सिनेमा के दिग्गज और 'हृदयपूर्वम' के को-स्टार मोहनलाल ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सत्यन एंथिक्कड़ द्वारा निर्देशित अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, मालविका मोहनन।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 7:05 PM IST