Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 14 Oct 2025 2:31 PM IST
इंदौर में पेट्रोल पंप पर शख्स को आया हार्ट अटैक, मौत CCTV में हुई कैद
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पेट्रोल पंप पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां गाड़ी में पेट्रोल डलवा रहे एक 45 वर्षीय ड्राइवर सौदान सिंह की अचानक गिरकर मौत हो गई. सोमवार सुबह हुई इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सौदान सिंह को भुगतान करते समय अचानक लड़खड़ाकर गिरते हुए देखा जा सकता है।
- 14 Oct 2025 2:30 PM IST
आधे तुम रखो, आधे हम...CSP मैडम ने हवाला के 3 करोड़ बांटे, फिर भी ₹25 लाख पर डोली नीयत, सिवनी लूट की अंदरूनी कहानी
MP के सिवनी जिले में CSP पूजा पांडेय और उनके 11 पुलिसकर्मियों पर हुई बड़ी कार्रवाई के पीछे की पूरी कहानी बेहद चौंकाने वाली है, ₹2.96 करोड़ की हवाला रकम लूटने के बाद रकम बांटने का समझौता हुआ, लेकिन ₹25 लाख की हेराफेरी ने पूरे पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया
- 14 Oct 2025 1:17 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 14-अक्टूबर-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 13 अक्टूबर 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर, 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में कोई बदलाव नहीं था।
- 14 Oct 2025 1:07 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 14-अक्टूबर-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का औसत मूल्य 107.36 रुपये प्रति लीटर है। कल, 13 अक्टूबर 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर, 2025 को औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 14 Oct 2025 1:01 PM IST
गिल ने कप्तान बनकर जीती पहली टेस्ट सीरीज, वेस्टइंडीज के छुड़ाए छक्के, जडेजा प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई थी। तब भारत 270 रन से आगे था। ऐसे में भारत ने फॉलोऑन खिलाने का फैसला लिया और जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 390 रन बनाए। वेस्टइंडीज की कुल बढ़त 120 रन की हुई और भारत को 121 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
- 14 Oct 2025 12:47 PM IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करने के बाद दी प्रतिक्रिया
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा, "दलित परिवार है। सालों से भेदभाव हो रहा है। इस अधिकारी का अपमान करने के लिए, हतोत्साहित करने के लिए, करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए दूसरे अधिकारी काम कर रहे थे। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है देश में करोड़ों दलित हैं। उनको गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हो अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, कुचला जा सकता है, फेंका जा सकता है। मेरा प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को संदेश है कि आपने इस परिवार को जो वादा किया है उसे पूरा करें। अधिकारियों पर कार्रवाई कीजिए। गिरफ़्तारी कीजिए।"
- 14 Oct 2025 12:36 PM IST
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "लगता है कि ये राहुल गांधी के आने का ही दबाव है कि उन्हें (DGP शत्रुघ्न कपूर) छुट्टी पर भेजा गया, वरना इतने दिन क्यों नहीं भेजा गया? लेकिन उन्हें छुट्टी पर भेजना कोई कार्रवाई नहीं है, SP का तबादला करना भी कोई कार्रवाई नहीं है। सब जानते हैं कि ये सिर्फ़ दिखावा है। कार्रवाई में देरी हो रही है। जब तक परिवार उनकी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होता, ये क्यों जारी है? ये एक ऐसा सवाल है जो देश-विदेश में गूंज रहा है। जब संसद का सत्र होगा, तो हम इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करेंगे।"
- 14 Oct 2025 12:27 PM IST
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार राजनीति को लेकर दी प्रतिक्रिया
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एकजुट है। बैठकें चल रही हैं। हमने सीटों की संख्या तय कर ली है। अब सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है। जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। बिहार की जनता को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है।"
- 14 Oct 2025 12:15 PM IST
राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर दिए गए कथित बयान पर दी प्रतिक्रिया
राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर दिए गए कथित बयान पर कहा, "मुख्यमंत्री का बयान पूरी तरह से निंदनीय है। बहन-बेटियों की सुरक्षा करने के बजाय, वे उन्हें दोषी ठहरा रही हैं और उनके आवागमन के अधिकार पर प्रतिबंध लगा रही हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपने राज्य में बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए काम करें, न कि उन्हें दोषी ठहराएं।"
- 14 Oct 2025 11:41 AM IST
अगले महीने मुद्रास्फीति 0.45 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना एसबीआई
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मुद्रास्फीति का आंकड़ा अगले महीने लगभग 0.45 प्रतिशत रहने की संभावना है, जो कि निर्णायक कार्रवाई के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजारों के अलग-अलग वर्गों और आम लोगों की सामूहिक आवाज होने के नाते हमारा मानना है कि आरबीआई एमपीसी भी इस खास समय में बदलते रुख की ओर ध्यान देगा।
Created On :   14 Oct 2025 8:00 AM IST












