Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 12 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
12 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 12 May 2025 6:02 AM IST

    आज 12 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO की बातचीत

    भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को 12 बजे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बातचीत होगी। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने कहा है कि सीजफायर के बाद अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी। कोई अन्य देश इसमें शामिल नहीं होगा।

  • 12 May 2025 5:37 AM IST

    हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा पाकिस्तान - केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी

    केंद्रीय मंत्री भगीरथ चौधरी ने अजमेर में कहा कि पाकिस्तान को हमने सबक सिखा दिया है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। अगर पाकिस्तान इस तरह की नापाक हरकतें करेगा, इस तरह की ज्यादती करेगा तो हमेशा के लिए नेस्तनाबूत कर देंगे।

  • 12 May 2025 5:18 AM IST

    देश संकट मे हो तो हम अलग नहीं रह सकते - जस्टिस गवई

    देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि जब देश खतरे में हो तो सुप्रीम कोर्ट अलग-थलग नहीं रह सकता। हम देश के हिस्से हैं। जब हमने घटना (पहलगाम हमले) के बारे में सुना तो अवाक रह गए। उस समय चीफ जस्टिस देश में नहीं थे। मैंने उनकी परमिशन ली और पूरे कोर्ट को बुलाया और पहलगाम के पीड़ितों के लिए दो मिनट का मौन रखा।

  • 12 May 2025 5:05 AM IST

    भारतीय पायलट को हिरासत में लेने की बात पूरी तरह झूठी- पाकिस्तान सेना

    पाकिस्तानी सेना ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारतीय पायलट को हिरासत में लेने की बात पूरी तरह झूठी है। 

  • 12 May 2025 4:24 AM IST

    भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने पाकिस्तान के हालिया घटनाक्रमों पर टिप्पणी की

     भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से विशेष बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के हालिया घटनाक्रमों पर टिप्पणी की। उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती के एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तान की कायराना हरकतों की निंदा की।

    महबूबा मुफ्ती के बयान पर टिप्पणी करते हुए रोहन गुप्ता ने कहा कि जब पूरा देश मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता से लड़ रहा है, तब किसी भी नेता को ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए जो हमारी लड़ाई को कमजोर कर सके। इससे यह भी साफ होता है कि उनके असली मंसूबे क्या हैं। लेकिन अब पूरा भारत और पूरा कश्मीर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट खड़ा है। इस बार आर या पार की लड़ाई है। पाकिस्तान ने हमारी आत्मा पर वार किया है। अब की सरकार और सेना पहले की तरह नहीं है। इस बार उन्हें ऐसा मुंहतोड़ जवाब मिलेगा कि फिर कभी भारत की तरफ देखने की हिम्मत नहीं करेंगे।

  • 12 May 2025 4:01 AM IST

    तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए

    तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 रही है। 

  • 12 May 2025 3:59 AM IST

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने सीजफायर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने सीजफायर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सीजफायर की घोषणा दोनों देशों की सरकार ने अमेरिका की मध्यस्थता से की है, लेकिन यह अपमानजनक बात है कि इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की।

    उन्होंने 1975 की घटना का जिक्र करते हुए कहा, "उस समय इंदिरा गांधी ने स्पष्ट किया था कि भारत किसी बड़ी शक्ति के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से सीजफायर की घोषणा करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी ने सर्वदलीय बैठक में मांग की थी कि इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, ताकि सारी बातों पर चर्चा हो सके। सरकार ने जो फैसला किया है, हम उसके साथ हैं, लेकिन हमारी पार्टी की मांग है कि इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। इस हमले के लिए जिम्मेदार कौन है? खुफिया तंत्र में चूक हुई या सुरक्षा व्यवस्था में कमी थी? सरकार को जवाब देना होगा। हमले के बाद क्या कार्रवाई की गई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? सरकार को संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए, ताकि जनता को सच्चाई का पता चल सके।"

  • 12 May 2025 3:39 AM IST

    आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई भविष्य में भी जारी रहेगी- मुख्यमंत्री माणिक साहा

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई भविष्य में भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सभी सुरक्षा और अन्य एजेंसियां ​​स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं।

    गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे साहा ने मीडिया से कहा कि स्थिति उत्पन्न होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर उत्पन्न वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय और राज्य बलों से समन्वय के साथ काम करने का अनुरोध किया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने राज्य के सुरक्षा अधिकारियों से अनुरोध किया था कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर सीमा से जुड़े मुद्दों और अन्य संबंधित घटनाक्रमों से निपटने के लिए आपस में घनिष्ठ समन्वय बनाए रखें।

  • 12 May 2025 3:06 AM IST

    छत्तीसगढ़- ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में करीब 10 लोगों की मौत

    रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में करीब 10 लोगों की मौत हो गई। ये लोग चौथिया छट्टी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

  • 12 May 2025 2:46 AM IST

    मुठभेड़ में पाक एक विमान को हुआ नुकसान- पाकिस्तानी सेना

    पाकिस्तानी सेना ने कबूला है कि भारत के साथ मुठभेड़ में उसके एक विमान को नुकसान हुआ है। 

Created On :   12 May 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story