आपदा: वाराणसी बाढ़ से बेहाल लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर, बताया- फिर से बदहाल हुए हालात

वाराणसी  बाढ़ से बेहाल लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर, बताया- फिर से बदहाल हुए हालात
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को बाढ़ से प्रभावित लोग अब पलायन करने पर मजबूर हो चुके हैं। लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। इस वजह से उन्हें अपना घर छोड़कर दूसरे स्थानों पर जाना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्था की गई। इसके अलावा, प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

वाराणसी, 27 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को बाढ़ से प्रभावित लोग अब पलायन करने पर मजबूर हो चुके हैं। लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। इस वजह से उन्हें अपना घर छोड़कर दूसरे स्थानों पर जाना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्था की गई। इसके अलावा, प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अपने अनुभव साझा किए। लोगों ने बताया कि किस तरह से उन्हें मौजूदा समय में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि उन्हें दूसरे स्थानों पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उनके पास अब कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। लोगों ने बताया कि वो अपने सभी जरूरी सामान को छत पर रखकर दूसरे स्थानों के लिए रवाना हो गए, ताकि वहां कुछ दिनों तक रह सकें।

बाढ़ प्रभावित राम यादव ने बताया कि अब लोग बहुत परेशान हो चुके हैं। यह चौथी बार है जब इस तरह की बाढ़ आई है। इस वजह से हम लोगों का जीना दूभर हो चुका है। कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। इसी को देखते हुए हमने फैसला किया है कि अब हम दूसरे स्थान पर जाकर रहेंगे। इसके बाद जब हालात सामान्य हो जाएंगे, तो हम वापस लौट आएंगे। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि सभी लोग अपने घरों को छोड़कर चित्रकूट स्कूल में जा रहे हैं। वहां पर बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। हम इंतजार कर रहे हैं कि कब स्थिति सामान्य हो।

सिराजुद्दीन ने बताया कि फिर बाढ़ आ गई है। अब हम चित्रकूट स्कूल जा रहे हैं। हमने अपने घर का से भी सामान निकालकर छत पर रख रख दिया अब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक हम वहीं पर जाकर रहेंगे। वहां पर हमें हर चीज मिलेगी, जिससे हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Aug 2025 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story