विदेशी मेहमानों से न मिलने देने के आरोप पर राहुल गांधी पर अखिलेश मिश्रा का पलटवार
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें भारत आने वाले विदेशी डेलिगेशन और मेहमानों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाती। इस बयान पर ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के सीईओ अखिलेश मिश्रा ने पलटवार किया है।
अखिलेश मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को निशाने पर लिया। मिश्रा ने लिखा कि राहुल गांधी ने “भारत की कई समय-परखी लोकतांत्रिक परंपराओं को अपनी राजनीति के चलते नुकसान पहुंचाया है।” उन्होंने पांच बिंदुओं गिनाए, चुनावी प्रक्रियाओं पर संदेह खड़ा करने से लेकर सेना, संवैधानिक संस्थानों और आतंकी मामलों पर कांग्रेस नेतृत्व के रुख तक।
अखिलेश मिश्रा ने तंज कसते हुए लिखा, “केसी वेणुगोपाल जी, आप हर दूसरी परंपरा को ठुकरा नहीं सकते और फिर अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक परंपरा के पालन की मांग कर सकते हैं। राहुल गांधी को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का हक ‘कमाना’ होगा। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।”
इस विवाद के बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों की नेता विपक्ष से मुलाकात भारतीय लोकतंत्र की “समय-परीक्षित परंपरा” है, जिससे अंतरराष्ट्रीय संवाद अधिक व्यापक और सार्थक बनता है। वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, “जो लोग सिर्फ अपनी मन की बात सुनना और सुनाना चाहते हैं, वे ऐसी लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान नहीं करते।”
राहुल गांधी के अनुसार, लोकतांत्रिक व्यवस्था में नेता विपक्ष की विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा है, लेकिन मोदी सरकार और विदेश मंत्रालय इस परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “बाहर से आने वाले डेलिगेशन के साथ नेता विपक्ष की मीटिंग होती है। यह ट्रेडीशन है, हमेशा से होता आया है, लेकिन मोदी सरकार डेलिगेट्स से कहती है कि नेता विपक्ष से न मिलें। हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व सिर्फ सरकार नहीं बल्कि विपक्ष भी करता है, बावजूद इसके विपक्ष को अलग रखा जा रहा है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 6:03 PM IST












