बॉलीवुड: 'प्यार किया तो डरना क्या' के 26 साल पूरे होने पर काजोल ने जारी किए थ्रो बैक पिक्चर

प्यार किया तो डरना क्या के 26 साल पूरे होने पर काजोल ने जारी किए थ्रो बैक पिक्चर
फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' को 26 साल हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेत्री काजोल ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं।

मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' को 26 साल हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेत्री काजोल ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं।

अभिनेत्री काजोल ने एक्स पर सलमान खान, धर्मेंद्र और अरबाज खान के साथ बिताए पलों को साझा किया।

इस बीच उन्होंने लिखा, “जब अपने बालों को चोटी में बांधकर एक मासूम-सी लड़की लगती थी।"

बता दें कि सोहेल खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान और काजोल की साझेदारी देखने को मिली थी। यह फिल्म 'करण-अर्जुन' और 'कुछ-कुछ होता है' के बाद रिलीज हुई थी।

फिल्म मुस्कान, सूरज और उसके भाई विशाल ठाकुर के इर्द-गिर्द घूमती थी। सूरज मुस्कान के भाई का दिल जीतने की पूरी कोशिश करता है।

काजोल 'दो पत्ती' फिल्म में भी दिखेंगी। इसमें कृति सेनन और शाहीर शेख भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म शशांक चतुवेर्दी द्वारा निर्देशित है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 March 2024 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story