Satyendra Jain: आप नेता सत्येंद्र जैन की दोबारा बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने इतने करोड़ रुपए की संपत्ति की अटैच

आप नेता सत्येंद्र जैन की दोबारा बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने इतने करोड़ रुपए की संपत्ति की अटैच
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई की। इस दौरान उनकी कंपनियों से जुड़ी 7.44 करोड़ मुल्य की संपत्ति को अटैच कर लिया गया है। इसके पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसके आधार पर ईडी ने कार्रवाई की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत कार्रवाई की है। इस दौरान उनकी कंपनियों से जुड़ी 7.44 करोड़ मुल्य की संपत्ति को अटैच कर लिया गया है। इसके पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसके आधार पर ईडी ने कार्रवाई की है।

जैन पर लगे ये आरोप

आप नेता पर आरोप लगे थे कि वे केजरीवाल सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए फरवरी 2015 से मई 2017 के बीच उन्होंने अपनी आय से अधिक की संपत्ति जुटाई है। इस मामले में बीबीआई ने उनके और उनकी पत्नी पूनम जैन समेत अन्य लोगों के खिलाफ साल 2018 में चार्जशीट दायर कर चुकी है।

जांच में क्या हुआ खुलासा?

इस मामले में जब ईडी ने जांच शुरू की तो पता चला कि नोटबंदी के कुछ ही दिन बाद नवंबर, 2016 में पूर्व मंत्री ने अपने करीबी अंकुश जैन और वैभव जैन के बैंक खाते में 7.44 करोड़ रुपए जमा कराए थे। यह पूरा पैसा जैन ने कुछ कंपनियों के नाम दिखाया है। लेकिन, जांच के दौरान पता चला की ये कंपनियां उन्हीं के नियंत्रण में थी। इसी बात को आयकर विभाग और अदालतों ने भी माना कि ये दोनों व्यक्ति जैन परिवार के बेनामीदार है।

जैन की कुल इतने करोड़ की संपत्ति की जब्त

इस मामले के पहले से ही ईडी ने उनकी 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति अपने कब्जे में ले चुकी थी। जो दोनों संपत्तियां मिलाकर 12.25 करोड़ रुपए हो गई हैं। इन्हें जांच एजेंसी ने उनकी आय के अनुपात से ज्यादा बताया है। वहीं, हालिया मामले में ईडी बहुत जल्द चार्जशीट दाखिल कर लेगी। बता दें कि इस मामले की सुनावई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है।

Created On :   23 Sept 2025 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story