BMC Election 2026: बीजेपी ने टिकट देने से कर दिया इनकार तो नेता ने चला लिया दिमाग, अब नामांकन रद्द करने की हो रही बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में नगरपालिका चुनाव 2026 को लेकर सभी पार्टियां बहुत ही ज्यादा एक्टिव हैं। टिकट लेने की होड़ में सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगे हुए हैं। इसी बीच कई वार्डों पर एक ही पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ रहे हैं। कहीं कोई चोरी-चोरी अपनी पार्टी का नाम बताए बिना ही फॉर्म भर रहा है। ऐसा ही एक मामला मुंबई के वार्ड नंबर 173 से भी सामने आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां पर् बीजेपी उम्मीदवार ने नकली एबी फॉर्म अटैच करके अपना नामांकन भरा है। बाद में ये भी पता चला है कि बीजेपी ने तो उनको टिकट नहीं दिया गया है और वहां से दूसरा उम्मीदवार भी खड़ा कर दिया गया है।
बीजेपी ने नहीं दिया था एबी फॉर्म
इस पर ही बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी की शिकायत है कि केके शिल्पा केलुस्कर ने जाली एबी फॉर्म भरकर अटैच किया है। बीजेपी ने उन्हें कोई भी फॉर्म भरने के लिए नहीं दिया था। बीजेपी मुंबई प्रेसिडेंट अमित साटम ने इसके लिए इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी भी लिखी है।
यह भी पढ़े -हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी एक्ट 2025 एक फरवरी से लागू होगा, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
जाली फॉर्म किया जा सकता है कैंसिल
पत्र की मदद से म्युनिसिपल इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर को कहा गया है कि शिल्पा केलुस्कर का एबी फॉर्म कैंसिल कर दिया जाए। साथ ही नामांकन भी रद्द कर दिया जाए। बीजेपी उनको चुनाव के लिए बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं कर रही है।
पहले दिया था एबी फॉर्म लेकिन लिया वापस
बता दें, बीजेपी की तरफ से शिल्पा केलुस्कर को एबी फॉर्म दिया गया था। लेकिन बाद में पार्टी ने उनसे फॉर्म वापस ले लिया था। इसके बाद पता चला कि शिल्पा केलुस्कर ने जाली एबी फॉर्म तैयार करके एप्लीकेशन के साथ जोड़ दिया था। इस बारे में बीजेपी के एक नेता ने ये भी बताया था कि इलेक्शन कमीशन में पहले ही शिकायत दर्ज करवाई गई थी। अब इस पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   1 Jan 2026 2:36 PM IST












