गुजरात: आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी पर सियासी बयानबाजी तेज

- विसावदर उपचुनाव में 'आप' के हाथों मिली हार के बाद बौखलाई भाजपा -केजरीवाल
- आप संयोजक केजरीवाल के बयान पर बीजेपी नेता ने किया पलटवार
- केजरीवाल ने आगे कहा हम ऐसी गिरफ्तारियों से डरने वाले नहीं है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी पर सियासी बयानबाजी जारी है। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश कहा। केजरीवाल के बयान पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए इस तरह की अनाप शनाप बातें करते हैं कि आप पार्टी को भाजपा दबाना चाहती है। कानून सभी के लिए बराबर है।
आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि गुजरात में आप एमएलए को भाजपा ने गिरफ्तार कर लिया। विसावदर उपचुनाव में 'आप' के हाथों मिली हार के बाद भाजपा बौखलाई हुई है, इसलिए यह सब किया जा रहा है। केजरीवाल ने आगे कहा हम ऐसी गिरफ्तारियों से डरने वाले नहीं है।
आईएएनएस से बात करते हुए बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल को नजदीक से जानने वाले लोग यह समझते हैं कि वह हमेशा दूसरों पर आरोप लगाकर अपने कुकर्मों से बचना चाहते हैं। जनता द्वारा चुने गए विधायक का काम जनता की सेवा करना होता है। विधायक होने का मतलब यह नहीं कि आप तानाशाही करेंगे। जनता की सेवा के लिए निर्वाचित हुए हो तो सेवा करनी चाहिए।
आपको बता दें कि डेडियापाडा तालुका पंचायत कार्यालय में आयोजित एटीवीटी संकलन समिति की मीटिंग में आप विधायक ने व्यापारी अक्षय जैन सहित छह सदस्यों की कमेटी में शामिल करने और उनके कार्यों को मंजूरी देने पर सवाल उठाया था। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरु हो गई जो हाथापाई में तब्दील हो गई।
Created On :   6 July 2025 5:10 PM IST