Sarfaraz Khan: क्या सरनेम के चलते सरफराज खान का टीम से हुआ पत्ता साफ? कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए सवाल, तो ओवैसी ने BCCI से जताई नाराजगी

क्या सरनेम के चलते सरफराज खान का टीम से हुआ पत्ता साफ? कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए सवाल, तो ओवैसी ने  BCCI से जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाले मैचों में जगह नहीं मिलने पर सियासी पारा हाई हो गया है। इस मामले को लेकर एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें, इंग्लैंड दौर पर भारत ए टीम में सरफराज खान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद से फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं।

सरफराज खान के मैच से बाहर होने पर गरमाई सियासत

सरफराज खान के बाहर होने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कौच गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सरफराज खान के चयन न होने पर सवाल खड़े किए हैं। सोशल मीडिया एक्स पर शमा मोहम्मद ने एक ट्वीट में पूछा, "क्या सरफराज को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया। बस पूछ रही हूं। हम जानते हैं कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं?"

कांग्रेस नेता डॉ। शमा मोहम्मद द्वारा लगाए गए इन आरोपों को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन ने गलत ठहराया। उन्होंने कांग्रेस नेता के सवाल को बेतुका बताया। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अतुल वासन ने कहा कि धर्म कार्ड खेलना सही नहीं है। उन्होंने कहा, "सरफराज खान को वो मौके नहीं दिए गए, जिसके वह हकदार हैं, लेकिन कांग्रेस के आरोप बेतुके हैं। भारतीय क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं हुआ।"

ओवैसी ने बीसीसीआई के फैसले पर जताई नाराजगी

वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीसीसीआई के फैसले पर नाराजगी जताई हैं। उन्होंने पूछा कि सरफराज खान को इंडिया ए के लिए भी क्यों नहीं चुना गया? सरफराज खान ने पिछली बार भारत ए के लिए कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी। पिछले कुछ दिनों में सरफराज खान ने अपनी फिटनेस और फॉर्म के लिए खूब पसीना बहाया। उन्होंने करीब 17 किलो वजन घटाया है और अपनी बल्लेबाजी को और निखारा।

बता दें, साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मंगलवार को भारत ए टीम की घोषणा हुई थी। दोनों मैच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। इस सीरीज के साथ ऋषभ पंत की वापसी हो रही है। उन्हें भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है।

सरफराज ने आखिरी बार भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था। इस दौरान बेंगलुरु में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहल शतक (150) भी जड़ा था। इसके बाद से वह भारतीय टीम की ओर से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं।

Created On :   22 Oct 2025 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story