Maharashtra Politics: भारत-पाकिस्तान मैच देखना...वे सभी देशद्रोही... उद्धव ठाकरे का क्रिकेट को लेकर फूटा गुस्सा

भारत-पाकिस्तान मैच देखना...वे सभी देशद्रोही... उद्धव ठाकरे का क्रिकेट को लेकर फूटा गुस्सा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तवान देखने को मिला और इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच, दोनों टीमों का शेड्यूल जारी कर दिया।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का शेड्यूल जारी होते ही विरोध शुरू हो गया था। इसी कड़ी में शिवसेना (UBT) के चीफ और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह मैच देखा, उन्हें देशद्रोही करार दिया हैं। ठाकरे के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में, सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई हैं।

मैच का शेड्यूल जारी होते ही विरोध

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तवान देखने को मिला और इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच, दोनों टीमों का शेड्यूल जारी कर दिया। जिसका देशभर में विरोध किया गया। वहीं, विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। साथ ही मैच को रद्द करने की मांग उठने लगी और शिवसेना (उद्धव गुट) लगातार विरोध कर रही थी। हालांकि, केंद्र सरकार ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि टूर्नामेंट में किसी तरह का हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

ठाकरे ने कही ये बात

उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "मैंने एक देशभक्त के तौर पर वह मैच नहीं देखा। जो लोग देख रहे थे, वे देशद्रोही हैं। देशभक्ति केवल खेल देखने तक सीमित नहीं हो सकती। देशहित के मामलों में जागरूक रहना और सही समय पर सक्रिय होना ही सच्ची देशभक्ति है।"

ठाकरे ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इसी के साथ ठाकरे ने राज्य की फणडवीस सरकार को भी जमकर घेरा। उनका कहना है कि महाराष्ट्र में अति बारिश होने के कारण बाढ़ आई, इससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। इसके लेकर उन्होंने सरकार से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि बिना राजनीति के किसानों की मदद की जाए। हालांकि, इस मामले में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री के पास कोई योजना बनते हुए नहीं दिखाई दे रही है। वे फिलहाल अपने-अपने प्रचार-प्रसार और ब्रांडिंग में व्यस्त हैं और अजित पवार अलग-थलग पड़े हुए हैं क्योंकि किसी भी चीज का हिस्सा नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Created On :   1 Oct 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story