Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या मामले में विवादित बयान, बोले - 'भारत की घटनाओं का रिएक्शन', BJP ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपूचंद्र दास की हत्या पर भारत में बवाल मचा हु्आ है। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने इस मामले पर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद छिड़ गया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हालात बन रहे हैं, उसके पीछे वही कट्टरपंथी और धर्मांध ताकतें हैं, जो धर्म के नाम पर राजनीति करती हैं।
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, 'हमारे देश में जिस तरह अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ एक्शन लिया जाता है, उसी का रिएक्शन बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है। वहां हमारे हिंदू भाइयों और ईसाई समुदाय के साथ जो हो रहा है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं।'
बीजेपी ने किया पलटवार
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर सियासत गरमा गई है। भोपाल की हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह 10 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे हैं, इसके बावजूद वे आज तक यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे भारत के नागरिक हैं या फिर पाकिस्तानी। वे आईएसआई के एजेंट की तरह बात कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि क्या दिग्विजय सिंह अलकायदा के एजेंट हैं या आतंकवादियों उन्हें अपना प्रवक्ता बनने की सुपारी दे रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उसके पीछे भारत में ऐसी कौन सी ऐसी घटना घटी है, जिसका रिएक्शन वहां दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़े -'जब गैर-मुस्लिम पर मुसलमान जुर्म करे तो जुर्म और...', हिंदू युवक की हत्या पर भड़के मौलाना महमूद मदनी
भोपाल में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
भोपाल में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन किया। एमपी नगर में दोपहर 12.30 बजे दोनों संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की युनुस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
Created On :   23 Dec 2025 11:47 PM IST












