Bihar Assembly Elections 2025: 'भूरा बाल साफ करो..' के नारे को लेकर गरमाई बिहार की सियासत, बीजेपी ने आरजेडी पर किया तीखा हमला

भूरा बाल साफ करो.. के नारे को लेकर गरमाई बिहार की सियासत, बीजेपी ने आरजेडी पर किया तीखा हमला
  • विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
  • आरजेडी नेता की रैली में 'भूरा बाल साफ करो' का लगा नारा
  • अगड़ी जातियों के खिलाफ माना जाता है यह नारा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का समय बाकी है। इससे पहले सूबे की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच "भूरा बाल साफ करो" नारे पर बिहार की सियासत गरमा गई है। दरअसल, गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरजेडी नेता रंजीत यादव की मौजूदगी में एक चुनावी सभा में विवादित "भूरा बाल साफ करो" का नारा लगाया गया। वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा आरजेडी पर हमलावर हो गई है। बता दें कि इस नारे को समाज की चुनिंदा (अगड़ी) जातियों के खिलाफ माना जाता है।

बिहार को पीछे धकेलना चाहती है आरजेडी

भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह ने इसे लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहा है और आरजेडी बिहार को फिर 2005 से पहले वाले काल में ले जाना चाहता है। उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी ट्रेन बहुत पहले छूट चुकी है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह का बयान दिया गया, यह समाज के लिए अच्छी बात नहीं है। लालू प्रसाद यादव इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर 15 साल तक सत्ता में बने रहे।

एक्शन लें तेजस्वी

तेजस्वी की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को इस मामले में एक्शन लेने चाहिए। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून राज की तारीफ करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में सबकुछ ठीक चल रहा है। यहां पर कानून का राज है। लेकिन, गलत भाषा का इस्तेमाल करके वह जनता की भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर दलितों और हाशिए पर मौजूद समुदायों की। इसलिए माफी मांगना जरूरी है, खासकर उन लोगों से जिन्होंने यह टिप्पणी की है, और एक नेता होने के नाते तेजस्वी यादव को इसके बारे में बोलना चाहिए। यह स्पष्ट रूप से एक गलती थी, और जिम्मेदार लोगों को माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार तरक्की कर रहा है। 2005 के बाद नीतीश कुमार लगातार बिहार की तरक्की के लिए प्रयासरत हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ गया है। राजद आज भी 1990 के दशक में बिहार को दोबारा ले जाना चाहता है जो संभव नहीं है। बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार के साथ विकास के साथ चलना चाहती है।

आरजेडी ने बयान से झाड़ा पल्ला

वहीं "भूरा बाल साफ करो" वाले बयान पर राजद ने भी पल्ला झाड़ लिया है और कहा कि उनका इस बयान से कुछ भी लेना देना नहीं है। लेकिन, राजनीति से जुड़े विशेषज्ञ मान रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में यह बयान राजद के लिए नुकसान करने वाला है।

Created On :   12 July 2025 12:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story