Bihar Assembly Election 2025: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने राजद को लिखा पत्र, महागठबंधन के साथ लड़ान चाहती है चुनाव

- AIMIM पार्टी ने लिखा राजद को पत्र
- बिहार विधानसभा महागठबंधन के साथ लड़ने की जताई इच्छा
- राजद की अभी तक को प्रतिक्रिया नहीं
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभ चुनाव इसी साल के अंत में होने वाले है। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार लोगों के बीच में जा रही है। इस बीच सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आगामी चुनाव को महागठबंधन के साथ लड़ने की इच्छा जाहिर की है। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरूल ईमान ने राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है।
AIMIM ने पत्र में कहा कि अगर प्रदेश में सेकुलर वोटों का बटवारा रोकना है तो पार्टी को महागठबंधन में शामिल करना बहुत जरूरी है। उसमें आगे कहा गया है कि इस बिखराव का सीधा-सीधा फायदा सांप्रदायिक ताकतों को मिलेगा, जिससे 2025 के चुनाव में रोकना जरूरी भी हैं।
महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की AIMIM पार्टी की इच्छा
विधायक ने कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी ने महागठबंधन के साथ जुड़ने की कोशिश की थी, लेकिन इसका को मजबूद परिणाम नहीं निकला था। इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी गठबंधन में शामिल होना चाहती है और साथ में चुनाव लड़ने की उच्छा हैं। इसको लेकर पिछले कई दिनों से AIMIM पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं।
इस पत्र लालू की कोई प्रतिक्रिया नहीं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अभी तक इस पत्र पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने कहा था कि AIMIM की तरफ से कोई सीधा प्रस्ताव नहीं मिला। लेकिन अब देखना होगा कि लालू यादव इस पत्र पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं या फिर नहीं।
Created On :   3 July 2025 10:57 PM IST