Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक, मतदाताओं को जागरूक करने से लेकर दिए अहम निर्देश

- बिहार मुख्य सचिव ने विधानसभा चुनाव को लेकर की अहम बैठक
- अधिकारियों के दिए सख्त निर्देश
- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए काम करने का दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक समय नहीं बचा हुआ है। जिसकी तैयारियों को लेकर गुरूवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। ये बैठक मुख्य सचिवालय के सभागार में रखी गई थी। जिसमें भागलपुर और मुंगेर प्रमंडलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव ने इन सभी अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। संबंधित आधिकारियों से मतदान केंद्रों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य और आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जीरो पोल बहिष्कार के लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने आगे कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति जागरूक रहें। साथ ही कहा कि जिलों में सभी वाहनों की चेकिंग और बॉर्डर चेकपोस्ट पर कड़ाई से जांच करें। वहीं, पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि आर्म्स होल्डर के घर पर पहुंच कर सत्यापन करें।
मतदाताओं को जागरूक करें
इस बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियालने ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि इस चुनाव के लिए मतदाताओं जगरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार पर खास ध्यान दे। साथ ही उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए है कि मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र जल्दी भरवाएं और सही समय पर उनको जमा करें।न उन्होंने आगे कहा कि शहरी इलाकों में प्रचार-प्रसार के लिए कूड़ा वाहनों पर जिंगल का उपयोग करें।
डीजीपी को जारी किया निर्देश
डीजीपी विनय कुमार ने निर्देश जारी किया और पुलिस अधिकारियों से कहा कि हिस्ट्रीशिटर, कुख्यात अपराधियों और भगोड़ों सहीत अन्य अपराधियों की सूची तैयार करें। साथ ही आर्म्स एक्ट के मामलों को समय पर तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी एसपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरते।
Created On :   3 July 2025 10:06 PM IST