Bihar Politics: 'बीड़ी' बयान पर कांग्रेस की बड़ी मुश्किलें, बीजेपी ने राहुल गांधी से मांगा जवाब

- बिहार में एक बार फिर राजनीति गरमाई
- जीएसटी सुधार को लेकर बीजेपी का कांग्रेस ने उड़ाया मजाक
- बीजेपी और जेडीयू ने कांग्रेस पर किया हमला
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कांग्रेस ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन किया था। इसका नेतृत्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ने किया। शुरूआत से ही अच्छा माहौल बन गया था, जो आखिरी तक काफी तेज रहा। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमले भी किए गए, लेकिन अब वहीं माहौल कांग्रेस की केरल इकाई के एक 'बीड़ी' वाले बयान से बिगड़ती हुई नजर आ रही है।
हालांकि, कांग्रेस पहले से ही यात्रा में पीएम मोदी की 'मां को गाली' देने वाला मामला सुर्खियों में बना है और बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है। अब एक बार फिर से बीड़ी वाले बयान से पार्टी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती है। बहरहाल समझते हैं कि एनडीए ने बीड़ी मामले की तुलना किससे की है और क्या कह रही है?
कांग्रेस की केरल इकाई ने क्या दिया बयान?
कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई ने आज शुक्रवार को सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट किया, इसमें मोदी सरकार के जीएसटी सुधार को लेकर बीजेपी का मजाक उड़ाने के लिए कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी, लेकिन राज्य में चुनाव होने वाले है तो बीजेपी कहा चुप रहने वाली है, उन्होंने मुद्दा लपक लिया और कांग्रेस पर जुबानी हमला कर दिया।
केरल कांग्रेस ने पोस्ट में बताया, "बीड़ी और बिहार, दोनों 'बी" से शुरू होते हैं। इसके बाद राजनीति हलकों में विवाद छिड़ गया। इस बयान को बीजेपी और जेडीयू राज्य की जनता से जोड़ते हुए बिहारी लोगों का अपमान बताया।
पोस्ट में आगे कांग्रेस ने लिखा कि सिगार और सिगरेट पर जीएसटी 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया और तंबाकू पर 28 से बढ़कार 40 प्रतिशत लगाया गया है, जबकि बीड़ी पर 28 फीसदी के कर में कटौती कर 18 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार सिगरेट-सिगार पर जीएसटी बढ़ाया गया और बीड़ी पर घटना दिया है। हालांकि, पार्टी ने इस पोस्ट को हटा दिया गया है।
बीजेपी के तमाम नेताओं ने कांग्रेस को घेरा
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐसा बयान देकर 'राज्य का अपमान' किया है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की स्वर्गीय माताजी का अपमान किया था और अब पूरे बिहार का अपमान किया गया है। यही कांग्रेस का असली चरित्र है, जो देश के सामाने हर बार उजागर हो रहा है।
बिहार बीजेपी इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस केरल की पोस्ट की वजह से पूरे प्रदेश वासियों को आहत हुआ है। पता नहीं की कांग्रेस पार्टी की यह कैसी मानसिकता है? कांग्रेस ने बीड़ी की तुलना बिहारी से की है जो बेहत दुखद है। उन्होंने आगे कहा कि मैंरा कांग्रेस नेता और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि बिहारी की तुलना बीड़ी से क्यों की है।
Created On :   5 Sept 2025 7:58 PM IST