बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में बिहार की जीत की गूंज, शाम 6 बजे बीजेपी कार्यालय में होगा जश्न, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए बंपर वोटों से जीत के करीब पहुंच रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज शाम 6 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए की जीत के बाद बीजेपी और जेडीयू के कार्यालय के बाहर धूमधाम के साथ जश्न मनाया जा रहा है। बिहार में एनडीए की जीत से माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी की लोकप्रियता का खास योगदान रहा है।
बिहार में नीतीश-मोदी की जोड़ी ने एनडीए को दिलाई बढ़त
बता दें, बीते दो दशक से नीतीश कुमार बिहार की कमान संभाल रहे हैं। इसके बाद से उन्हें 'सुशासन बाबू' के नाम से जाना जाता है। इस चुनाव को उनके लिए जनता के विश्वास और राजनीतिक स्थिरता की कसौटी के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने इस बार के चुनाव में एक मजबूत और समन्वित गठबंधन दिखाया है। दोनों नेताओं के संयुक्त प्रचार ने विकास, बुनियादी ढांचे, सामाजिक योजनाओं और प्रशासिनक स्थिरता पर महत्व दिया है।
बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 197 सीटों के साथ लीड बनाई हुई है। इनमें बीजेपी 90, जेडीयू 80, एलजेपी 20, एचएएम 3 और आरएलएम 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, महागठबंधन में आरजेडी 28, कांग्रेस 4, CPI(ML) 4 और CPI-M 1 सीट पर आगे हैं। जबकि, बीएसपी 1 और AIMIM 5 सीटों पर आगे हैं।
यह भी पढ़े -'यह एक स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत है,' सम्राट चौधरी ने तारापुर के समस्त परिवारजनों का जताया आभार
बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से हुई वोटिंग
खैर, इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में शांति देखने को मिली। इसके अलावा कही भी रिपोलिंग की जरूरत नहीं पड़ी। यह पिछले चुनावों की तुलना में बड़ा बदलाव है, जब 1985, 1990 और 1995 के चुनाव हिंसा और रिपोलिंग की घटनाओं से प्रभावित रहे थे। एनडीए ने इसे बेहतर कानून-व्यवस्था का प्रमाण बताया है।
Created On :   14 Nov 2025 5:28 PM IST












