बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'सब कुछ लगभग तय...', NDA में सीट शेयरिंग को लेकर जीतन राम मांझी का आया बड़ा बयान

- बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
- NDA में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज
- केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी का आया बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को पटना में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एनडीए के सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह सब कमोबेश तय है। जिसे भी सीटें मिलेंगी, उसे आवंटन से संतुष्ट होना होगा, इसमें विवाद का कोई सवाल ही नहीं है।"
एनडीए सीट बंटवारे पर क्या बोले मांझी?
मांझी ने कहा कि बिहार को एनडीए सरकार की जरूरत है, जिस तरह से विपक्षी दल झूठे बयान और गलत सूचनाएं फैला रहे हैं, उसे देखते हुए इसका मुकाबला करने का एकमात्र तरीका 2025 में एनडीए सरकार का गठन सुनिश्चित करना है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह सब कमोबेश तय है, जिसे भी सीटें मिलेंगी, उसे आवंटन से संतुष्ट होना होगा, इसमें विवाद का कोई सवाल ही नहीं है। एनडीए में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। जिसे भी सीटें मिलेंगी, उसे उसी से संतुष्ट होना होगा। जीतन राम मांझी ने कहा, 'यहां कोई टकराव नहीं है।
वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
इस दौरान जीतन राम मांझी ने वोटर लिस्ट को लेकर भी विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आरोपों का भी जवाब दिया उन्होंने कहा कि वे अपनी पोल खोल रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव दो EPIC कार्ड पेश कर रहे हैं, दूसरा कार्ड कहां से आया? इससे साफ ज़ाहिर होता है कि वे छल, कपट और चालाकी का सहारा ले रहे हैं। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता, तो आज वे विपक्ष के नेता की कुर्सी पर नहीं होते, बल्कि वे इसके लायक भी नहीं होते।
Created On :   9 Aug 2025 11:19 PM IST