Delhi Politics: BJP ने एक बार फिर राहुल गांधी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, भारत विरोधी नैरेटिव फैलाने के लगाए आरोप

BJP ने एक बार फिर राहुल गांधी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, भारत विरोधी नैरेटिव फैलाने के लगाए आरोप
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विदेश यात्राओं के दौरान लगातार भारत विरोध नैरेटिव फैलाने का काम करते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश यात्रा को लेकर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विदेश यात्राओं के दौरान लगातार भारत विरोध नैरेटिव फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि एक बार फिर राहुल गांधी के विदेश दौरे की खबर मिली हैं।

अपनी विदेश यात्राओं के दौरान हुए बदनाम

नई दिल्ली में बीजेपी सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि राहुल गांधी राष्ट्रविरोधी प्रचार अपनी विदेश यात्रों के दौरान वह बदनाम हुए हैं। उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी जहां पर भी जाते है, तो वहां पर वे किसी भारत विरोधी से मिलते है या फिर देश के खिलाफ बयान देते हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल उठाते हुए बताया कि जब कांग्रेस शासित राज्यों में ही उन्हें नहीं बुलाया जाता है तो उन्हें विदेश में कौन बुलाता है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर सीधा सवाल किया और कहा कि आखिर वह कौन लोग है, जो राहुल गांधी को सीधा मंच देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए बताया कि राहुल गांधी को अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री और न ही भारत की कोई संस्थान उन्हें बुलाती है। इसके बावजूद भी उनके लिए विदेश के दरवाजे खुले रहते हैं।

हरियाणा के मंत्री ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना

इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने राहुल गांधी को घेरने का काम किया है। उनका कहना है कि जो व्यक्ति कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ खड़ा रहता है, लेकिन उनकी बात अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता भी नहीं सुनते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश में पहुंचकर भारत को बदनाम करने वाली स्क्रिप्ट पढ़ने का काम करते हैं।

विदेश दौरे की जांच की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जितने भी विदेश दौरों पर गए है। उनकी जांच की मांग बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने की है। उनका कहना है कि वह विदेश में जाते है तो इस समय भारत के आंतरिम मामलों में दखल देने वाली चिट्ठियां और बयान सामने आते है। जिनका पता लगाना चाहिए कि राहुल गांधी किन-किन लोगों से मुलाकात करते है और उनके बीच में क्या बातें होती है।

Created On :   3 Jan 2026 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story