BMC Election: बीएमसी इलेक्शन के लिए उद्धव-राज का नया गठबंधन लगभग तय! इतनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत 29 अन्य नगर निगमों की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके बाद से राजनीतिक दलों में उटापठक का दौरा शुरू हो गया है। इस बीच खबर सामने आई है कि एक दशक की राजनीतिक दूरी बनाए हुए शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे बीएमसी चुनाव के लिए साथ आने की तैयारी में हैं। दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत लगभग तय मानी जा रही है। आगामी बीएमसी चुनाव में ठाकरे बंधु संयुक्त मोर्चा बनाने वाले हैं।
इस गठबंधन का फॉर्मूला
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस गठबंधन की रणनीति का केंद्र 'MaMu' यानी मराठी-मुस्लिम के तहत समीकरण बनेने वाले हैं। मुंबई में कुल 227 वार्ड हैं, जिसमें से 72 मराठी बहुल और 41 मुस्लिम प्रभाव वाले वार्ड है। इसी आधार पर इस गठबंधन की रणनीति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी समाजिक समीकरण के आधार पर साल 2024 लोकसभा चुनाव में शिवसेना यूबीटी को गोवंडी, मानखुर्द, बायकुला और माहिम जैसे कई इलाकों में फायदा हुआ था।
इतने वार्डों में उतर सकते हैं गठबंधन के उम्मीदवार
मिली जानकारी के मुताबिक, गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत शिवसेना (UBT) 140 से 150 सीटों पर उतरा सकती है। वहीं, एमएनएस 60-70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार सकती है। हालांकि, यह बातचीत चार प्रमुख गढ़ों वर्ली, दादर-माहिम, सिवरी और विक्रोली/भांडुप पर अटकी हुई है। दोनों पार्टी इन्हीं इलाकों में चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई है।
उद्धव-राज की होगी आमने-सामने मुलाकात
सूत्रों ने आगे बताया कि उद्धव और राज ठाकरे के बीच मुलाकात अगले 48 घंटों के भीतर आमने-सामने हो सकती है। इस दौरान जिन वार्डों पर विवाद चल रहा है, उसे सुलझाने का प्रयास करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद गठबंधन की औपचारिक ऐलान और बीएमसी चुनाव के लिए रणनीति साझा कर सकते हैं।
Created On :   19 Dec 2025 4:55 PM IST














