UP Politics: बसपा चीफ मायावती के भांजे आकाश आनंद की हुई शानदार वापसी, दिल्ली की बैठक में हुई बड़ी घोषणा

बसपा चीफ मायावती के भांजे आकाश आनंद की हुई शानदार वापसी, दिल्ली की बैठक में हुई बड़ी घोषणा
  • आकाश आनंद की पार्टी में हुई वापसी
  • बसपा चीफ मायावती ने किया बड़ा ऐलान
  • दिल्ली में हुई थी पार्टी की बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी से इस साल ही फरवरी में निष्कासित और फिर अप्रैल में पार्टी में वापसी करने वाले आकाश आनंद को लेकर मायावती ने बड़ा बयान दिया है। मायावती के ऐलान के बाद से ही आकाश आनंद की वापसी शानदार मानी जा रही है। मायवती ने आकाश आनंद को पार्टी के मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने का ऐलान कर दिया है।

मायावती ने क्या घोषणा की?

बसपा चीफ मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा बिहार में आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए मायावती ने उन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया है। बसपा चीफ की तरफ से आकाश आनंद की वापसी के लिए नया पद भी बना दिया गया है। इससे पहले बसपा चीफ कोऑर्डिनेटर का पद था।

आकाश आनंद पर मायावती ने क्या कहा?

बसपा की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति में मायावती के हवाले से जानकारी दी गई थी कि पार्टी के लोगों की सहमती से आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। साथ ही आकाश आनंद को देश में पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी सौंपे जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि, इस बार पार्टी की तरफ से लिया गया ये फैसला पार्टी के हित में रहेगा और पार्टी को मजबूत बनाने में अपना पूरा योगदान देगा।

आतंक के खिलाफ मायावती का क्या है कहना?

बसपा चीफ मायावती का कहना है कि, आतंक के विरुद्ध ठोस और प्रभावी उपाय काफी ज्यादा जरूरी है, जिससे देश के लोगों को ये जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन जैसी चीजों से ग्रसित लोगों को मुक्ति दिलाकर विकसित भारत की जन आकांक्षाओं को प्राप्त करने की तरफ देश अपना ध्यान और संसाधन पूरी तरह से केंद्रित कर सके।

Created On :   18 May 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story