जातिगत जनगणना: बसपा चीफ मायावती ने श्रेय की होड़ को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा

बसपा चीफ मायावती ने श्रेय की होड़ को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा
  • पहले की जातिगत जनगणना और पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला
  • सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
  • दलित व ओबीसी को आरक्षण सहित संवैधानिक हक़ से वंचित रखा गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित जातिगत जनगणना पर श्रेय को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। इसे लेकर मायावती ने एक के बाद एक-एक कर चार ट्विट किए है। इससे एक दिन पहले भी बीएसपी चीफ ने चार ट्विट किए। उनके ट्विट बताते है कि जातिगत जनगणना से भी भला नहीं हो सकता है, जबकि सरकार की मंशा सही नहीं हो। मायावती ने पहले की जातिगत जनगणना और पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला किया है।

अपने पहले ट्विट में मायावती ने कहा है सन् 1931 व आज़ादी के बाद पहली बार देश में जातीय जनगणना कराने के केन्द्र के निर्णय का श्रेय लेने में कांग्रेस यह भूल गयी कि दलित व ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को आरक्षण सहित उनके संवैधानिक हक़ से वंचित रखने में उसका इतिहास काला अध्याय है व इस कारण उसे सत्ता भी गंवानी पड़ी है।किन्तु सत्ता विहीन होने के बाद कांग्रेस नेतृत्व का खासकर दलित व ओबीसी समाज के प्रति नया उभरा प्रेम विश्वास से परे इन वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर छलावा की अवसरवादी राजनीति। वैसे भी आरक्षण को निष्क्रिय बनाकर अन्ततः इसको खत्म करने की इनकी नापाक मंशा को कौन भुला सकता है?

वैसे आरक्षण व संविधान के जनकल्याणकारी उद्देश्यों को फेल करने में भाजपा भी कांग्रेस से कम नहीं, बल्कि दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। किन्तु अब वोटों के स्वार्थ व सत्ता के मोह के कारण भाजपा को भी जातीय जनगणना की जन अकांक्षा के आगे झुकना पड़ा है, जिसका स्वागत।

साथ ही, संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को भारतरत्न से सम्मानित करने से लेकर धारा 340 के तहत ओबीसी को आरक्षण देने जैसे अनेकों मामलों में कांग्रेस व भाजपा का रवैया जातिवादी व द्वेषपूर्ण रहा है, किन्तु इनके वोट की राजनीति के खेल निराले हैं। लोग सावधान रहें।

Created On :   3 May 2025 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story