मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: सिवनी में सीएम बोले , चिंता न करें, खेतों तक पानी पहुंचाऊंगा

सिवनी में सीएम बोले , चिंता न करें, खेतों तक पानी पहुंचाऊंगा
  • 17 नवंबर को एमपी में होगा मतदान
  • नतीजे 3 दिसंबर को

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिवनी तथा उमरिया की सभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जुबां पर लाड़ली बहना और किसान रहे। सिवनी के पलारी तिगड्डा और मोहगांव सडक़ की जनसभा में उन्होंने कहा, भीमगढ़ बांध की नहरें बनाई जाएंगी और आपके खेतों तक पानी आएगा। लालमाटी क्षेत्र का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की पानी की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार फिर आई तो हमारी सारी योजनाएं बंद कर देगी। न लाड़ली रहेगी न बहना रहेगी। उधर उमरिया के मानपुर की सभा में भी मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता हमेशा से ही किसानों की खुशहाली और समृद्धि रही है। किसानों को 6-6 मिला कर 12 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्जा दिया जा रहा है। अब सरकार किसानों को धान का समर्थन मूल्य 31 सौ रुपए दूंगा और गेहंू 27 सौ रुपए की दर पर खरीदेंगे।

Created On :   14 Nov 2023 10:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story