UP Politics: बृजभूषण शरण सिंह ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, बढ़ी सियासी सरगर्मी

- तीन साल हुई सीएम योगी और बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात
- दोनों के बीच 1 घंटे तक हुई मुलाकात
- विधानसभा चुनाव को लेकर मानी जा रही अहम
डिजिटल डेस्क, लखनई। कैसरगंज से बीजेपी के पूर्व सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। वह दोपहर में सीएम आवास पहुंचे, दोनों के बीच करीब 1 घंटे बातचीत चली। मुलाकात के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होनी ही चाहिए।
इससे पहले कई बार बृजभूषण सिंह ने कहा था कि वह जब चाहेंगे, तब योगी से मुलाकात कर लेंगे, कोई दिक्कत नहीं है। उनके प्रतिनिधि संजीव सिंह ने दोनों की मुलाकात पर कहा कि सीएम योगी के बुलावे पर बृजभूषण शरण सिंह उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि आज हुई मुलाकात के बाद बृजभूषण और योगी की सियासी दूरी खत्म हो सकती है।
गरमाई सूबे की सियासत
मुलाकात में किन मुद्दों पर बातें हुई, उसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं दोनों नेताओं के बीच तीन साल बाद हुई मुलाकात के बाद से सूबे की सियासत गरमा गई। दरअसल, बृजभूषण योगी के विरोधी के तौर पर देखे जाते हैं। वह बीते कुछ महीनों से राज्य सरकार की नीतियों को लेकर सवाल भी उठा रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अपना छोटा भाई भी बताया था।
विधानसभा चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही मुलाकात
वहीं सियासी जानकारों के मुताबिक इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच कई सालों से बंद संवाद के दरवाजे खुल सकते हैं। पूर्वांचल की सियासत और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि बृजभूषण की दबंगई और सियासी पृष्ठभूमि को लेकर उनके और सरकार के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा था। बृजभूषण शरण सिंह सार्वजनिक रूप से अधिकारियों के भ्रष्टाचार को लेकर बोलते रहते हैं। जो कि सीएम योगी के साथ उनकी दूरियां बढ़ा रही है। इन्हीं सब मसलों को सॉल्व करने के लिए पूर्व सांसद सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे।
2022 में हुई थी दोनों की मुलाकात
इससे पहले 29 दिसंबर 2022 को बृजभूषण ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। वह लखनऊ स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, 'प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग आवास पर बेटे गोंडा सदर से विधायक प्रतीक भूषण सिंह के साथ औपचारिक मुलाकात की।'
Created On :   22 July 2025 12:25 AM IST