केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने वायनाड से केंद्र सरकार पर साधा निशाना

- समस्याओं को समझने और उनका समाधान कैसे कर सकते हैं, इस पर समय बिताया- प्रिंयका वाड्रा
- भारत में राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे बहुत वरिष्ठ नेता हैं जिनमें ज़रा भी विनम्रता नहीं है- राहुल गांधी
- क्रेंद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पूरे देश में लोकतांत्रिक स्थान बंद कर दिए गए हैं- राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, वायनाड। वोट चोरी के सबूत को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनके पास वोट चोरी के पुख्ता सबूत हैं, हम बिना सबूत के कभी कुछ नहीं कहते। इस बार भी हमारे पास पूरे सबूत हैं। जिन्हें वे जल्द ही देश और जनता के सामने लाएंगे। उसके बाद किसी को भी शक नहीं रहेगा कि मोदी ने वोट चोरी कर सत्ता हासिल की है। गांधी ने हमारे पास 100% वोट चोरी के सबूत हैं। जल्द ही हम एक हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे, जो पूरी सच्चाई देश के सामने रख देगा।
केरल में वायनाड सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ ओमन चांडी स्मारक सभागार के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। कांग्रेस सांसद ने कहा पिछले 8-9 दिनों में मैंने अपना ज़्यादातर समय आप सभी से मिलने, आपके घर आने, आपकी समस्याओं को समझने और हम सब मिलकर इन समस्याओं का समाधान कैसे कर सकते हैं, इस पर विचार करने में बिताया है। मुझे पता है कि बारिश में यह इलाका पानी से भर जाता है और अलग-थलग पड़ जाता है। हमारी पार्टी और हमारे नेता यहां आश्रय स्थल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, केरल के मुख्यमंत्री एक विनम्र व्यक्ति हैं। अन्य नेता, चाहे वे किसी भी स्तर के हों, थोड़ी सी भी शक्ति पाकर अहंकारी हो जाते हैं। भारत में राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे बहुत वरिष्ठ नेता हैं जिनमें ज़रा भी विनम्रता नहीं है। पूरे देश में लोकतांत्रिक स्थान बंद कर दिए गए हैं और मुझे सचमुच खुशी है कि हम यहां एक लोकतांत्रिक स्थान का उद्घाटन कर रहे हैं।
Created On :   20 Sept 2025 4:12 PM IST