Z+ Category Security: CRPF ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा लेटर, राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर लगाए ये गंभीर आरोप

CRPF ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा लेटर, राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर लगाए ये गंभीर आरोप
  • सीआरपीएफ ने सुरक्षा संबंध में राहुल गांधी को लिखा पत्र
  • बिना बताए विदेश यात्राएं करने राहुल गांधी पर लगे आरोप
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिलती है दो तरह की सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगे हैं। इस संबंध में केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने बल (CRPF) ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने पिछले 9 महीनों में बिना बताए 6 बार विदेश का दौरा किया है। सुरक्षा एजेंसी ने इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया देशों के नाम शामिल किए हैं।

राहुल गांधी की सुरक्षा में हो सकती है चूक

सीआरपीएफ ने इस संबंध में राहुल गांधी को अलग से पत्र जारी किया है। इसमें बताया गया है कि इस तरह की चूक की वजह से उनकी Z+ कैटेगरी सुरक्षा मजबूत नहीं रहेगी, इससे उन्हें खतरे का सामना करना पड़ सकता है। सुरक्षा एजेंसी ने आगे कहा कि इससे पहले भी इस मामले को उठा चुकी है।

बता दें कि कांग्रेस नेता को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) कवर के साथ-साथ ही देश की सबसे उच्च स्तर की Z+ सिक्योरिटी दी गई हैं। इस तरह की सुरक्षा जिस व्यक्ति को दी जाती है, उन्हें ‘येलो बुक प्रोटोकॉल’ के अंतर्गत अपनी हर गतिविधि और विदेश यात्रा की सूचना पहले से सुरक्षा एजेंसियों को देनी होती है, ताकि उनकी सुरक्षा में किसी तरह की गलती न हो और पहले से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा सकें।

राहुल गांधी ने बिना बताए इतनी की विदेश यात्राएं

सीआरपीएफ के वीवीआईपी सिक्योरिटी हेड सुनील जून ने बीते बुधवार को कांग्रेस चीफ खड़गे को पत्र लिखा था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि राहुल गांधी अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, क्योंकि वह अधिकांश विदेश यात्राएं बिना किसी को बताए कर रहे हैं।

सुनील जून का कहना है कि 30 दिसंबर से 9 जनवरी तक इटली, 12 से 17 मार्च वियतनाम, 17 से 23 अप्रैल दुबई, 11 से 18 जून कतर, 25 जून से 6 जुलाई लंदन और 4 से 8 सितंबर तक मलेशिया की यात्रा की थी। उन्होंने आगे लेटर में कहा कि 2020 से लेकर अब तक 113 मौकों पर सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का अल्लंघन कर चुके हैं। इसमें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दिल्ली फेज को शामिल किया गया है।

Created On :   11 Sept 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story