Delhi News: नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को लिखा लेटर, कहा- राजधानी में कहराया जल संकट

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को लिखा लेटर, कहा- राजधानी में कहराया जल संकट
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग पानी की समस्या से रहे हैं जूझ
  • आप नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता से मदद की लगाई गुहार
  • चार इंजन की सरकार हर मोर्चे पर हुई फेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस परेशानी को दूर करने को लेकर उन्होंने सीएम से मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "कालकाजी, बदरपुर और साउथ-सेंट्रल दिल्ली समेत दिल्ली के कई इलाकों में नलों में पानी सूख चुका है। दिल्ली की सड़कों पर पानी भरा है, लेकिन नलों में पानी नहीं है। यही बीजेपी सरकार की बदइंतज़ामी का सच है। जब मानसून में यह हाल है तो गर्मियों में क्या होगा? चार इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है।"

आतिशी ने आगे कहा, "मैं आपका ध्यान दिल्ली के कई हिस्सों में निवासियों द्वारा झेली जा रही गंभीर जल संकट की ओर आकर्षित करना चाहती हूं। दिल्ली के कई घनी आबादी वाले कालकाजी, बदरपुर, ओखला, दक्षिण और मध्य दिल्ली के कई हिस्से में अज्ञात कारणों से लोग भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं।"

पूर्व सीएम ने कहा, "चौंकाने वाली बात है कि इस समय अभूतपूर्व मानसून के बावजूद दिल्ली पानी की किल्लत झेल रही है। भारी वर्षा होने के बावजूद, दिल्ली के लोग प्रतिदिन पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एक ओर पूरी दिल्ली पानी में डूबी हुई है और दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी के नलों में पानी सूख गया है।"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "यह स्थिति बीजेपी-शासित सरकार और दिल्ली जल बोर्ड की तैयारी और कार्यक्षमता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अगर भारी वर्षा के मौसम में भी यह स्थिति है, तो आने वाली गर्मियों में दिल्ली का क्या होगा? आपकी सरकार को दिल्ली जल बोर्ड का कार्यभार संभाले लगभग छह महीने हो चुके हैं। अब आपकी सरकार बहानेबाज़ी और दोषारोपण नहीं कर सकती।"

आतिशी ने आगे कहा, "रविवार को आप प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ थीं। फिर यह कैसे संभव है कि बीजेपी की 4-इंजन सरकार, साथ ही पड़ोसी राज्यों में भी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद, दिल्ली के लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं? ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली की जनता इसलिए परेशान हो रही है, क्योंकि उन्होंने बीजेपी पर विश्वास किया है।"

Created On :   19 Aug 2025 1:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story