कर्नाटक: ईडी ने पूर्व MUDA आयुक्त दिनेश कुमार को किया गिरफ्तार, आज पीएमएलए कोर्ट में करेंगे पेश

- कर्नाटक में कथित अवैध स्थलों के आवंटन से जुड़ा मामला
- पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा
- एमयूडीए स्थानों के बड़े पैमाने पर अवैध आवंटन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक में कथित अवैध स्थलों के आवंटन से जुड़े एक केस में पूर्व एमयूडीए आयुक्त दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है। ईडी ने ये गिरफ्तारी धन शोधन निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत की है। ईडी अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुमार को बंगलूरू स्थित एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी। ईडी ने दिनेश कुमार की गिरफ्तारी मंगलवार को दो आवासीय ठिकानों की तलाशी के बाद की।
कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस की एफआईआर के आधार पर ईडी एमयूडीए भूमि आवंटन केस में धन शोधन की जांच कर रही है, जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी बीएम पार्वती, सीएम के रिश्तेदार मल्लिकार्जुन स्वामी, देवराजू (जिनसे स्वामी ने जांच के तहत जमीन खरीदी और पार्वती को उपहार में दी) और कुछ अन्य नाम भी शामिल हैं।
ईडी के मुताबिक दिनेश कुमार एमयूडीए आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भुगतान और विशिष्ट लाभों के बदले एमयूडीए स्थानों के बड़े पैमाने पर अवैध आवंटन में शामिल थे। ईडी सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में धन शोधन से संबंध भ्रष्टाचार गतिविधियों में उनकी सक्रियता मिली।
Created On :   17 Sept 2025 12:18 PM IST