One Nation One Election: एक राष्ट्र एक चुनाव पर जेपीसी की अगली बैठक 30 जुलाई को, कई मुद्दों को लेकर होगी चर्चा

- क्या एक देश, एक चुनाव विधेयक संविधान के अनुरूप है?
- बीती बैठक में चार पूर्व प्रधान न्यायाधीशों ने समिति के सामने अपने विचार रखे
- पूरे देश को यह महसूस होना चाहिए कि संयुक्त संसदीय कमेटी ने सभी की बात सुनी -चौधरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वन नेशन वन इलेक्शन पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अगली बैठक 30 जुलाई को होने की संभावना है। जेपीसी के अध्यक्ष बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने कहा, अगली बैठक में जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा और जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े को अपने विचार व्यक्त करने के लिए बुलाया जा सकता है।
बीजेपी सांसद चौधरी की अध्यक्षता वाली जेपीसी विधेयक पर अपनी सिफारिशें तैयार करने के लिए न्यायविदों और कानूनी एक्सपर्ट से चर्चा कर रही है। पूर्व जस्टिस जेएस खेहर और डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को समिति की बैठक के दौरान अपने विचार रखे। सभी सदस्यों ने पांच घंटे तक डिटेल से बाचतीच की और अपनी राय रखी। विस्तृत चर्चा को लेकर चौधरी का कहना है कि सही कानून बनाकर संसद में ठोस सिफारिशों के साथ भेजना चाहते हैं।
रिपोर्ट पेश करने की तारीख पर चौधरी ने कहा कोई जल्दी नहीं हैं, क्योंकि सभी पक्षों की राय को सुना जाएगा। पूरे देश को यह महसूस होना चाहिए कि संयुक्त संसदीय कमेटी ने सभी की बात सुनी है। अगर कमेटी के सदस्यों को लगता है कि रिपोर्ट पेश करने से पहले और लोगों की बात सुनने की आवश्यकता है, तो हम संसद से और भी समय मांगने की डिमांड कर सकते हैं। कमेटी टॉप कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिसों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ताओं से भी राय ले रही है।
Created On :   13 July 2025 1:15 PM IST