Kangana Ranaut Mandi Disaster Controversy: मंडी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची कंगना रनौत, नाराज महिला बोली - अब क्या फोटो खिंचाने आई हो? सांसद ने दिया ये जवाब

- मंडी संसदीय क्षेत्र के सराज पहुंची सांसद कंगना रनौत
- देर से दौरा करने पर भड़की स्थानीय महिला
- मंडी में बाढ़ से अब तक 14 लोगों की हो चुकी है मौत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इस समय प्राकृतिक आपदाओं ने हाहाकार मचाई हुई है। यहां बाढ़ और भूस्खलन से जान माल को काफी नुकसान पहुंचा है। इस बीच बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी के बाढ़ प्रभावित इलाके सराज का दौरा किया। इस दौरान उन पर स्थानीय महिला भड़क गई। उसने कंगना से कहा, 'अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या। ऐसा थोड़ी होता है कि 2 आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो।'
महिला को जवाब देते हुए कंगना ने कहा, 'सारे लोग कंगना-कंगना बोलते रहते हैं। मेरे पास कौन सी कोई कैबिनेट है? मेरे पास मेरे 2 भाई हैं, जो मेरे साथ चलते रहते हैं। न ही मेरे पास कोई राहत कोष आता है। मैं स्पेशल पैकेज (फंड) लेकर आऊंगी, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार डकार जाएगी।'
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं कंगना
इससे पहले मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा न करने के लिए कंगना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं। लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे थे। दरअसल, कुछ दिनों पहले कंगना एक्स पर लिखा था, मैं मंडी क्षेत्र का दौरा कर रही थी। इसी दौरान मेरी गाड़ी पर पत्थर आकर गिरा। यह समय हिमाचल में ट्रैवल के लिए सेफ नहीं है।' इस पोस्ट के बाद ही उन पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।
पार्टी में ही उठे थे विरोध के सुर
कंगना के इस पोस्ट को लेकर जब हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे मालूम नहीं है। मैं इस बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता। यहां हम लोग हैं। हम उन लोगों के साथ जीने मरने के लिए हैं, जिनका कन्सर्न है। जिनका नहीं है, उनके बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता।'
इसके जवाब में कंगना ने कहा था- 'मैंने सराज और मंडी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक सड़कें बहाल नहीं हो जातीं, तब तक इंतजार करें।'
मंडी में बाढ़ से 14 की मौत, 28 लापता
मंडी में 30 जून से लेकर अभी तक 16 जगह बादल फटने की घटना हुई है। बाढ़ की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोग लापता हैं। कंगना 6 जुलाई से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं। बता दें कि पिछले साल भी बादड़ फटने की वजह से मंडी के कई इलाकों में बाढ़ से जबरदस्त नुकसान हुआ था। उस समय भी कई दिन तक कंगना ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं किया था।
उस समय उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, 'मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के विधायकों और DC से बात की, उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं अभी हिमाचल की यात्रा न करूं, क्योंकि कई जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट है।'
Created On :   7 July 2025 6:04 PM IST