कारगिल विजय दिवस 2025: कारगिल युद्ध की 26वीं वर्षगांठ पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री राज्यपाल और नेताओं ने वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की,जानिए किसने क्या कहा?

- कारगिल दिवस भारत के गौरवशाली इतिहास में दर्ज - सीएम मोहन यादव
- बलिदान देने वाले सभी जवानों को नमन करता हूं- सीएम धामी
- सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को सम्मान -सीएम योगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपना बलिदान देने वाले सभी जवानों को नमन करता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ऐसे दिवस पर हम संकल्प लेते हैं और प्रण लेते हैं कि हमारे वीर जवानों ने जिन उद्देश्यों के लिए अपना बलिदान दिया हम उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप हमेशा काम करते रहेंगे।
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पर #KargilVijayDiwas2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/FwYjPPjZIH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कारगिल दिवस भारत के गौरवशाली इतिहास में दर्ज हो गया। भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम की पराकाष्ठा की और पाकिस्तान को हराया गया। युद्ध के वे 60 दिन आज भी लोगों के जहन में है। जिस तरह वीर सैनिकों ने न केवल अपनी बहादुरी का परचम लहराया, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया। हम सभी कारगिल दिवस के अवसर पर ईश्वर से कामना करते हैं कि ऐसा दिन फिर कभी नहीं आए। सेना ने जो साहस और बहादुरी दिखाई है, उस पर हम सभी को गर्व है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कारगिल विजय दिवस हमारे वीर जवानों के अदम्य साहस, उनके शौर्य की गाथा का प्रतीक है, जिन्होंने अपना जीवन, अपने परिवार किसी की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए इतिहास रचा। ऑपरेशन सिंदूर ने भी साबित कर दिया कि यह नया भारत है और आतंकवाद के खिलाफ बिना किसी समझौते के निर्णायक कार्रवाई करता है और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कटीबद्ध है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस तो कारगिल विजय दिवस पर भी सवाल उठाती है। 2004 से लेकर 2009 तक जब UPA की सरकार थी, तो कारगिल विजय दिवस मनाया ही नहीं गया। कांग्रेस के एक सांसद ने कहा था कि हम क्यों मनाएं, वो युद्ध तो NDA की सरकार में लड़ा गया। क्या देश जब कोई युद्ध करता है तो किसी सरकार के लिए करता है? क्या इस तरह के प्रश्न खड़े करना देशभक्ति है? ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल खड़े करने का पाप कांग्रेस कर रही है...ये प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे। वो पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं लेकिन हम अपने सैनिकों के शौर्य के सामने नतमस्तक हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल हुईं।
26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, "मैं चौथी बार कारगिल विजय दिवस के इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर गर्वित और भावुक महसूस कर रहा हूं...पिछले साल 2024 में हमने रजत जयंती के रूप में इस विजय गाथा का स्मरण किया...हम उन बहादुर नायकों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी ताकि हम गरिमा के साथ शांतिपूर्वक रह सकें...जो भी शक्तियां भारत की संप्रभुता, अखंडता या जनता को क्षति पहुंचाने की योजना बना रही हैं, उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा, यही भारत देश का न्यू नॉर्मल है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपने सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देते हुए उन्हें नमन कर रहा है। इस अवसर पर उन सभी बहादुर सपूतों को जिन्होंने मातृभूमि की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया और देश की रक्षा की, उसकी अखंडता को सुनिश्चित किया, उन वीर सैनिकों को नमन करते हुए मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपने सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देते हुए उन्हें नमन कर रहा है। इस अवसर पर उन सभी बहादुर सपूतों को जिन्होंने मातृभूमि की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया और देश… pic.twitter.com/mcsgyd3TFh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा, "आज देहरादून में उन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने हमें कारगिल संघर्ष में विजय दिलाई। हमारे लिए यह सबक सीखना महत्वपूर्ण है कि उन्होंने हमारे लिए यह कैसे किया। आज जब हम आंकड़ों को देखते हैं, हम विवरणों को देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान कर दिया... हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके बहादुर परिवारों की देखभाल करें और उनके बच्चों की देखभाल करें... मुझे बहुत खुशी है कि हर सैनिक और हर परिवार यहां आया है ताकि हम सामूहिक रूप से उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।
#WATCH देहरादून: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा, "आज देहरादून में उन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने हमें कारगिल संघर्ष में विजय दिलाई। हमारे लिए यह सबक सीखना महत्वपूर्ण है कि उन्होंने हमारे लिए यह कैसे किया। आज जब हम… pic.twitter.com/TTnd1DVTjr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा, "आज 26वें कारगिल दिवस पर मुझे यहां आकर गर्व हो रहा है। यह उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश की खातिर अपना बलिदान दिया। यह एक इतिहास है...वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे... मैं उन सभी को नमन करता हूं
Created On :   26 July 2025 4:32 PM IST