लोकसभा मानसून सत्र: 'एक बार भी नहीं किया चीन और ट्रंप का जिक्र', PM मोदी की स्पीच पर राहुल गांधी का तीखा हमला, अखिलेश ने कहा - बीजेपी को बातों में...

एक बार भी नहीं किया चीन और ट्रंप का जिक्र, PM मोदी की स्पीच पर राहुल गांधी का तीखा हमला, अखिलेश ने कहा - बीजेपी को बातों में...
  • लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा
  • पीएम मोदी ने 1 घंटा 42 मिनट दी स्पीच
  • राहुल गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं ने की आलोचना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में हिस्सा लिया। अपनी 1 घंटा 40 मिनट की स्पीच में उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों पर तीखा हमला बोला। उनके भाषण पर राहुल गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में चीन का नाम न लेने और भारत-पाकिस्तान सीजफायर कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों का खंडन न करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, "सरकार हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष में चीन की भूमिका पर बात करने से बचती रही है। उन्होंने कभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। अपने पूरे भाषण में पीएम ने एक बार भी चीन का ज़िक्र नहीं किया। पूरा देश जानता है कि चीन ने पाकिस्तान की हर तरह से मदद की, लेकिन प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने अपने भाषणों में कहीं भी चीन का नाम नहीं लिया।"

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की स्पीच पर कहा, "बीजेपी को बातों में कोई नहीं हरा सकता. अगर भाजपा को पाकिस्तान के पीछे सपोर्ट में कोई ख़तरा खड़ा नहीं नज़र आ रहा, तो उन्हें कौन दिखा सकता है? एक ऐसा देश जो हमारा बाज़ार छीन रहा है, हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है। भाजपा को कम से कम यह तो बताना चाहिए कि 2014 से आज तक भारत का क्षेत्रफल बढ़ा है या घटा है। हम सभी चाहते हैं कि हमारी सीमाएं शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहें, लेकिन उन्हें उस देश की चिंता नहीं है जो सबसे बड़ा ख़तरा है। हम आत्मनिर्भरता की बात करते हैं, देश आत्मनिर्भर हो, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का विस्तार हो, लेकिन हम एक व्यापारी देश बन गए हैं।"

Created On :   30 July 2025 1:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story