Parliament Winter Session: संसद में 'मनरेगा' के नाम बदलने पर हुआ भारी हंगामा, 2 बजे तक सभा स्थगित, जानें विपक्ष ने क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में आज (16 दिसंबर) नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक नया बिल पेश किया है। ये बिल मनरेगा बिल की जगह लेगा और नया ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून बनाया है। इस बिल का नाम 'विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण बिल 2025' रखा गया है। इस बिल का शॉर्ट फॉर्म VB जी राम जी रखा गया है। इस बिल की मदद से सरकार नया रोजगार गारंटी कानून बनाएगी जो मनरेगा की ही जगह लेगा। इस बिल को लेकर सदन में जमकर बहस और हंगामा हुआ है। विपक्ष ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही पक्ष ने भी अपनी बात रखी है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि उन्हें नाम बदलने की ये सनक समझ नहीं आ रही है। इस बिल से ग्राम पंचायत का अधिकार छीना जाएगा। इस पूरे बवाल के बीच सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े -बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए अब सात निश्चय-तीन कार्यक्रम नीतीश कुमार
प्रियंका गांधी ने क्या बोला?
प्रियंका गांधी ने लोकसभा में कहा है कि मुझे नाम बदलने की ये सनक समझ में नहीं आती है। इसमें खर्च बहुत होता है इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। मनरेगा ने गरीबों को 100 दिनों के रोजगार का अधिकार दिया था। ये बिल उस अधिकार को कमजोर करेगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि दिन की संख्या बढ़ा दी गई है लेकिन मजदूरी नहीं बढ़ाई है। पहले ग्राम पंचायत तय करती थी कि मनरेगा का काम कहां और कैसे होगा, लेकिन ये बिल कहता है कि केंद्र सरकार तय करेगी कि फंड कब, कहा और कैसे देना है। इसलिए ही ये ग्राम पंचायत का अधिकार छीनना हुआ है। हमे ये बिल हर तरह से गलत लगता है।
यह भी पढ़े -'यह राजनीतिक प्रतिशोध था, सच की जीत हुई', नेशनल हेराल्ड केस में कोर्ट के फैसले पर केसी वेणुगोपाल
सरकार मुद्दों से ध्यान भटका रही है- रंजीता रंजन
जी राम जी बिल को लेकर प्रियंका गांधी जमकर गरजी हैं। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार की नाम बदलने वाली सनक बिल्कुल भी समझ में नहीं आती है। जी राम जी बिल की मदद से वे ग्राम पंचायत का अधिकार छीन रहे हैं। इसके बाद रंजीता रंजन ने कहा है कि सरकार नाम बदलकर अहम मुद्दों से ध्यान भटका रही है। सरकार को अब महात्मा गांधी के नाम से भी दिक्कत होने लगी है।
Created On :   16 Dec 2025 1:15 PM IST












