Winter Session 2025: राज्यसभा में विपक्ष के SIR मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिया जवाब, गुमराह करने के लगाए आरोप

राज्यसभा में विपक्ष के SIR मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिया जवाब, गुमराह करने के लगाए आरोप
सदन में जेपी नड्डा ने विपक्ष के वोट चोरी और ईवीएम में गड़बड़ी वाले आरोप को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग ईवीएम को लेकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष समेत कई मुद्दों पर विस्तार से बात की। इसमें चुनाव सुधार से लेकर विपक्ष के कई आरोप शामिल है। इन सभी मामलों में उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से रुख साफ किया है। सदन में जेपी नड्डा ने विपक्ष के वोट चोरी और ईवीएम में गड़बड़ी वाले आरोप को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग ईवीएम को लेकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। पिछली कांग्रेस सरकार को लेकर कहाकि लंबे समय तक चुनाव आयोग का काम एक ही परिवार के जरिए नियंत्रित होता था, लेकिन उस पर कभी भी सवाल नहीं उठाए गए थे।

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और सवाल करते हुए कहा कि यह एसआईआर क्यों? यह प्रक्रिया कोई नहीं है, जो लोकसभा में 1952 से चली आ रही है। उनका आगे कहना है कि विपक्ष पर आरोप लगाया और कहा कि पिछले चार महीनों में ऐसा महौल बनाने का प्रयास किया गया हैकि चुनाव में धांधली हो रही हो। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार कभी भी संसद में किसी विषय पर चर्चा करने से पीछे नहीं हटी है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार लोकतंत्र और संसदीय व्यवस्था में पूरा विश्वास बना हुआ है और हर विषय पर खुले मन से बातचीत करने के लिए तैयार है।

SIR के मुद्दे पर दिया जवाब

शीतकालीन सत्र के दौरान जेपी नड्डा ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा कि संविधान ने इसका अधिकार चुनाव आयोग को दिया है। वह समय-समय पर मतदाता लिस्ट की जांच और सत्यापन कर सके। यह प्रक्रिया संवैधानिक रूप से बहुत जरूरी है। इसके अलावा, उन्होंने चुनाव आयोग पर जोर देते हुए कहा कि आयोग की यह जिम्मेदारी है कि कोई योग्य नागरिक वोट देने के अधिकार से वंचित न रह जाए। इसके साथ ही अयोग्य व्यक्तियों को मतदाता सूची से बाहर किया जा सके। इस वजह से एसआईआर जैसी प्रक्रिया करवाई जाती है।

Created On :   16 Dec 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story