Delhi Pollution: दिल्ली पर्यावरण मंत्री ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर जनता से मांगी माफी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली वायु प्रदूषण लगातार बढ़ते जा रहा है। जिसको लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस मामले में अब रेखा गुप्ता सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंद सिंह सिरसा ने जनता से माफी मांगी है। उनकी इस मांफी पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से माफी मांगने से क्या लाभ होगा? वह अपना काम ठीक तरीके से करे और हम सब इस मुश्किल का हाल निकालें, लेकिन इसके लिए कोई भी चर्चा नहीं हो रही है।
यह भी पढ़े -एलजी सक्सेना ने रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के लिए डीजेबी की जमीन डीएमआरसी को आवंटित करने की दी मंजूरी
राज्य मंत्री ने आज मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और घटते AQI को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने इस दौरान कहा, "दिल्ली में हमारी सरकार हम महीने औसत AQI को बेहतर करने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है। मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगते हुए सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि 9 से 10 महीनों में कोई भी सरकार पूरा का पूरा प्रदूषण साफ कर दे, ऐसा बिल्कुल असंभव है, लेकिन दिल्लीवासियों मैं आपको बताना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार जो बेईमानी और छल करके गई है, हमने उसे बेहतर करके AQI का कम किया है और इसी तरह से अगर कम करते जाएंगे तब ही दिल्ली को साफ हवा देना संभव होगा।"
इस पीसी के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों का हवाला दिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज करते हुए कहा, "दिल्ली में ये बीमारियां पिछले 10-11 साल से आम आदमी पार्टी और उसके पहले 15 साल तक की रही कांग्रेस सरकार की दी हुई।"
यह भी पढ़े -'मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगता हूं', राजधानी में खराब AQI पर पर्यावरण मंत्री सिरसा का बड़ा बयान, कांग्रेस और AAP पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इस वक्त मास्क लगाकर रहने की बात कर रहे हैं, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पिछले साल आपके ये मास्क कहां थे, जब दिल्ली में इससे ज्यादा प्रदूषण था।" उनका आगे कहना है, "पिछले साल इससे ज्यादा गंदे दिन थे। पिछले साल अगर हम आज के दिन भी AQI 380 था, लेकिन तब न राहुल गांधी दिखे और न हीं प्रियंका गांधी कहीं नजर आए, क्योंकि ये लोग तब आम आदमी पार्टी के साथ मिले हुए थे और आज इनको सभी बातें याद आई हैं।"
उनका आगे कहना है, "बिल्कुल दिल्ली में प्रदूषण है, बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही है, लेकिन ये आम आदमी पार्टी की दी हुई है, जिसे हम ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हम एक डॉक्टर की तरह रोज उस पर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन ये लोगों को बीमार करने का काम आम आदमी पार्टी देकर गई है।"
Created On :   16 Dec 2025 11:22 PM IST












