बिहार विधानसभा चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर खींचतान! CPI महासचिव और तेजस्वी यादव की बीच हुई बैठक, जानें कितनी सीटों पर हुआ मंथन

- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हार्ई
- महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी
- जानें कितनी सीटों पर हुआ मंथन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से सियासी पारा हाई हो गया है। ऐसे में राज्य में राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर से अब तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक
हाल ही में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक की है। इस बैठक में भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) ने 24 सीटों की मांग की है। इन सीटों की सूची बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सौंपी गई। साथ ही एक सम्मानजनक सीट देने की भी मांग की गई है। बता दें, इस बैठक में भाकपा की ओर से राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा के साथ राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार और राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह मौजूद थे।
वहीं, दूसरी ओर सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा कि महागठबंधन की जीत इस बार तय है। क्यों कि बिहार की जनता ने पूरी तरह मन बना लिया है। हम जहां जा रहे हैं वहां लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं। साथ ही सीट बंटवारे को लेकर कहा कि हमारे यहां कोई गहमा-गहमी नहीं है,सभी दल खुश हैं। बिना किसी परेशीनी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी चुन लिया जाएगा।
भाकपा महासचिव ने मीडिया से की चर्चा
बता दें, भाकपा के महासचिव मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि हमें महागठबंधन में एक सम्मानजनक सीट दी जाएगी। वार्ता में भाकपा की ओर राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा के साथ राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार और राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह मौजूद थे।
Created On :   8 Oct 2025 2:17 AM IST