Maharashtra Politics: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप, तो भड़के अजीत पवार की पार्टी के नेता कहा, 'उन्होंने बच्चों जैसा..'

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप, तो भड़के अजीत पवार की पार्टी के नेता कहा, उन्होंने बच्चों जैसा..
  • राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
  • एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना
  • बचकाना बयान देने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राहुल गांधी ने बीते साल हुए महाराष्ट्र चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। इसे लेकर सत्ताधारी गठबंधन की पार्टियों के नेता उन पर हमलावर हैं। इसी क्रम में अजीत पवार गुट की एनसीपी के नेता सुनील तटकरे ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों को खारिज किया। साथ ही उन पर बच्चे जैसा बयान देने का आरोप लगाया।

सुनील तटकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ने संबंधी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, "यह चुनाव की प्रक्रिया रहती है, और चुनाव आयोग वोटर लिस्ट के लिए कई सारे कार्य करता है। चुनाव आयोग के बाद वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं को जोड़ा जाता है। एक समय के बाद अपडेटेड वोटर लिस्ट को सार्वजनिक किया जाता है; अगर उस पर कोई आपत्ति या सुझाव हो तो उस पर सुनवाई होती है। फिर फाइनल लिस्ट मतगणना के हिसाब से प्रकाशित की जाती है। मेरे हिसाब से सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहले से सजग रहना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में पांच बजे के बाद ज्यादा वोटिंग होने पर निशाना साधा। मैं पिछले 41 सालों से राजनीति में हूं। लोकसभा के चुनाव में मैं पोलिंग और काउंटिंग एजेंट के रूप में काम कर चुका हूं। मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता था। लोकसभा में 60 से 62 प्रतिशत तक वोटिंग होती है और विधानसभा में यह बढ़कर 68 से बढ़कर 70 प्रतिशत तक जाती है। वहीं, ग्राम पंचायत के चुनाव में तो 80 से 90 प्रतिशत तक वोटिंग होती है। मेरा कहना है कि राहुल गांधी को इस स्तर पर ज्यादा जानकारी नहीं है, जिसके कारण वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं।"

तटकरे ने कहा, "लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को ज्यादा सीटें मिल गईं। 48 सीटों में से उन्हें कुछ ज्यादा सीटें मिल गईं, जिसके बाद महाविकास अघाड़ी की सभी पार्टियों को लग रहा था कि महाराष्ट्र में उनकी सत्ता आ गई है। उन्होंने चुनाव से पहले ही अपने मंत्री तैयार कर लिए थे। लेकिन विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को समर्थन किया। इस कारण राहुल गांधी निराश हैं और चुनाव आयोग पर टिका-टिप्पणी करते हैं।"

Created On :   19 July 2025 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story